Patna: Pawan Singh Sahar Afsha Bhojpuri Sad Song: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और दो हॉट और ग्लैमरस अभिनेत्री सहर आफ्शा (Sahar Afsha) एवं मधु शर्मा (Madhu Sharma) की फिल्म 'एक दूजे के लिए 2' का एक दर्द भरा भोजपुरी गाना आज ही यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. फिल्म के इस दर्द भरे गाने ने रिलीज के साथ यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पवन सिंह और सहर आफ्शा का इस गाने में दर्द देखकर आपका भी गला भर आएगा. इन दोनों को किसी कारणवश जुदा होना पड़ता है और पवन सिंह की शादी मधु शर्मा से हो जाती है. वीडियो का विदेशी लोकेशन भी इसकी जान है. इस वीडियो का फिल्मांकन बेहतरीन है. वीडियो में सहर आफ्शा और पवन सिंह की आंसू से भरी आंखें आपको भी रोने पर मजबूर कर देगी. यह एक दर्द भरा भोजपुरी गाना है जिसे रिलीज के साथ दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. 



पवन सिंह, मधु शर्मा और सहर आफ्शा की फिल्म 'एक दूजे के लिए 2' का ये गाना 'पिरितिया ए राम जी' ने यूट्यूब पर जमकर धमाल मचाया है. इस फिल्म में पवन सिंह, मधु शर्मा, सहर अफ्शा, माया यादव, दीपक सिन्हा मुख्य भूमिका में है. इस फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा, प्रशांत जम्मूवाला, समीर आफताब हैं, वहीं फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल हैं. 


ये भी पढ़ें- Bhojpuri Rap Song: 'सब रहा विवाद में' भोजपुरी गाना हो रहा वायरल, जानें क्या है वजह


पवन सिंह, मधु शर्मा और सहर आफ्शा के इस गाने 'पिरितिया ए राम जी' को खुशबू जैन ने गाया है. इसका संगीत छोटे बाबा ने दिया है, जबकि इस गीत के बोल रितेश सिंह ने लिखे हैं. इस फिल्म की कहानी और संवाद राकेश त्रिपाठी ने लिखी है, जबकि पटकथा पराग पाटिल, राकेश त्रिपाठी ने लिखी है. फिल्म के इस गाने को Enterr10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जहां अब तक इसे 2 लाख के करीब व्यूज और 10 हजार के करीब लाइक्स मिले हैं.