नई दिल्ली: होली का त्यौहार बस आने को है और ऐसे में हर किसी ने इस रंगों के त्यौहार को मनाने का अपना-अपना  मन बना लिया है. भोजपुरी इंडस्ट्री के सलमान खान और 'लगालू लिपिस्टिक' से लाइमलाइट में आए पवन सिंह की ZEE NEWS के दर्शकों के साथ होली मनाते हुए नजर आए हैं. ZEE NEWS से हुई खास बातचीत में पवन सिंह ने होली और होली से जुड़े हुए अपनी यादें साझा की और कई सारी होली के गीत भी गाए. रंगों के इस त्यौहार में रंगों की थाली मिठाई ठंडाई पिचकारी के साथ उन्होंने अपने दर्शकों को होली की शुभकामनाएं भी दीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पवन सिंह का मानना है कि होली का त्यौहार उनके लिए ना सिर्फ रंगों का त्योहार है बल्कि आपसी मिलन का भी त्योहार है. इस दिन खूब सारी मस्ती, रंग, भांग दोस्तों के साथ मस्ती होती है. रंग, ठंडाई, पिचकारी, मिठाई, गुझिया के बिना होली संभव ही नहीं है. मस्ती करना, छेड़छाड़ करना एक दूसरे पर रंग लगाना गले लगाना भाईचारे को दिखाता है.



लेकिन साथ ही पवन सिंह ने यह भी कहा कि अगर किसी को होली खेलने से आपत्ति है तो उसके साथ जबरदस्ती ना करें. हंसी मजाक में किसी की भी भावनाओं को ठेस ना पहुंचाएं. पवन सिंह का कहना है कि वह अपने दोस्तों के लिए अभी भी पवनवा ही है. आज वह यहां अपनी मेहनत से पहुंचे हैं. लेकिन अपने fans को अपनी इस सफलता के लिए ढेर सारे धन्यवाद देते नहीं थकते. पवन सिंह का कहना है कि बचपन में कीचड़ वाली होली बहुत खोली है. जिसकी वजह से सारे बच्चे सुबह उठकर पहले ही तेल लगा कर तैयार हो जाते थे. ताकि होली का रंग और कीचड़ आसानी से निकल जाए.


इस बार की होली घर परिवार के साथ मनाने की पूरा तैयारी है. पवन सिंह और उनके परिवार ने की है. 'लगावे लू लिपिस्टिक' से लेकर हाल ही में पवन सिंह का होली पर गाना रिलीज हुआ 'कमरिया' भी उन्होंने ZEE NEWS के दर्शकों के लिए गाया. बता दें कि अच्छा ऑफर मिलने पर पवन सिंह बॉलीवुड में धूम-धड़ाके की एंट्री करना चाहते हैं. 


भोजपुरी फिल्मों की और खबर पढ़ें