होली के पहले ही धमाल मचा रहा है Pawan Singh का ये गाना, देखिए वीडियो
Advertisement
trendingNow1647743

होली के पहले ही धमाल मचा रहा है Pawan Singh का ये गाना, देखिए वीडियो

'भैया रंगले नाया साड़ी' (Bhaiya Rangle Naya Saari) का वीडियो रिलीज होते ही भोजपुरी दर्शक इस गाने के दिवाने हो गए. जिसके बाद लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

फोटो साभार : इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: 'लॉलीपॉप लागे लू' से दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल करने वाले भोजपुरी गायक पवन सिंह (Pawan Singh) का गाना 'भैया रंगले नाया साड़ी' (Bhaiya Rangle Naya Saari)' सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह गाना यूट्यूब पर कुछ दिनों पहले ही रिलीज किया गया है और इसे अब तक 1.5 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने में पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है. 

'भैया रंगले नाया साड़ी' (Bhaiya Rangle Naya Saari) का वीडियो रिलीज होते ही भोजपुरी दर्शक इस गाने के दिवाने हो गए. जिसके बाद लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. यही कारण है कि पवन सिंह का यह भोजपुरी होली सॉन्ग (Bhojpuri Holi Song) यू-ट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है.

छोटे बाबा ने गाने में संगीत दिया है. वहीं, एसआरके म्यूजिक यूट्यूब चैनल ने इसे ऑडियो और वीडियो वर्जन में रिलीज किया है. पहले इस गाने का ऑडियो वर्जन रिलीज किया गया और देखते ही देखते यह गाना सोशल मीडिया पर छा गया.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Coming Soon....

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999) on

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पर पवन सिंह की फिल्मों और गानों का दबदबा रहता है. उनके प्रभाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ दिन पहले रिलीज हुआ एक दूसरा होली सॉन्ग यू-ट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है.

भोजपुरी फिल्मों की और खबर पढ़ें

Trending news