Patna: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और खूबसूरत अदाकारा शिखा मिश्रा (Sikha Mishra) का एक भोजुपरी सॉन्ग 'सब धन खाजा' (Sab Dhan Khai Jaana Ho) एक बार फिर यूट्यूब से वायरल हो रहा है. भोजपुरी फिल्म 'धड़कन' (Dhadkan) का यह गाना एक बार फिर से यूट्यूब पर जमकर सर्च किया जा रहा है. इस गाने में पवन सिंह (Pawan Singh) और शिखा मिश्रा (Sikha Mishra)नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है.  वहीं शिखा मिश्रा (Sikha Mishra) की कातिलाना अदा इस गाने के वीडियो में आपके पसीने छुड़ा देगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पवन सिंह (Pawan Singh) और शिखा मिश्रा (Sikha Mishra) का यह गाना  'सब धन खाजा' (Sab Dhan Khai Jaana Ho) इन दिनों सोशल मीडिया पर गरदा मचा रहा है. इस गाने को अबतक 41,370,465 लोगों ने देख लिया है. वहीं इस गाने को 84 K के करीब लाइक्स भी मिले हैं. 



भोजपुरी गाना 'सब धन खाजा' (Sab Dhan Khai Jaana Ho) का वीडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच छा गया है. गाने को सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है. इस गाने में पवन सिंह के साथ इंदू सोनाली (Indu Sonali) की आवाज दर्शकों के लिए बोनस से कम नहीं है. इस गाने का बोल मनोज मतलबी ( Manoj Matalbi) ने लिखा है. जबकि इस गाने का म्यूजिक छोटे छोटे बाबा (Chote Baba) ने दिया है.


ये भी पढ़ें- खेसारी लाल ने जब Kajal Raghwani से कहा 'बदनाम भईल जवनीया', मिला ये जवाब


फिल्म  'धड़कन' (Dhadkan) के इस गाने  'सब धन खाजा' (Sab Dhan Khai Jaana Ho) को डायरेक्ट किया है Sujeet Kumar Singh ने. जबकि इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है  Dhupendra Bhagat ने. यह फिल्म  Kishori Films के बैनर तले तैया की गई थी. इस वीडियो में पवन सिंह और इंदू सोनाली की आवाज ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है. इस वीडियो को Wave Music भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. यह गाना रिलीज के साथ हीं वायरल हो गया था, अब एक बार फिर इस गाने को जमकर सर्च किया जा रहा है. इस फिल्म में Pawan Singh और Shikha Mishra के अलावा Akshara Singh भी मुख्य भूमिका में थीं.