खेसारी लाल ने जब Kajal Raghwani से कहा 'बदनाम भईल जवनीया', मिला ये जवाब
Advertisement
trendingNow11004771

खेसारी लाल ने जब Kajal Raghwani से कहा 'बदनाम भईल जवनीया', मिला ये जवाब

भोजपुरी गाना 'बदनाम भईल जवनीया' (Badnaam Jawaniya Hoi) का वीडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच छा गया है. गाने को सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है. इस गाने में आवाज खेसारी लाल यादव और  खुशबू जैन (Khushbu Jain) की है. 

खेसारी लाल ने जब Kajal Raghwani से कहा  'बदनाम भईल जवनीया'

Patna: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को चाहनेवाले बड़ी संख्या में हैं. खेसारी के दीवाने पूरी दुनिया में भरे पड़े हैं. खेसारी लाल के साथ अगर काजल राघवानी (Kajal Raghwani) हों तो वीडियो को वायरल होने से कोई नहीं रोक सकता. इस जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है. ऐसे में खेसारी लाल और खूबसूरत अदाकारा  काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का एक भोजुपरी सॉन्ग 'बदनाम भईल जवनीया' (Badnaam Jawaniya Hoi) एक बार फिर यूट्यूब से वायरल हो रहा है. भोजपुरी फिल्म 'इंतकाम' ( Intqaam) का यह गाना एक बार फिर से यूट्यूब पर जमकर सर्च किया जा रहा है. यह गाना खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) पर फिल्माया गया है. इस गाने में काजल राघवानी की अदाएं आपके होश उड़ाने के लिए काफी है.

खेसारी लाल यादव को चाहनेवालों की संख्या भोजपुरी में करोड़ों में है. ऊपर से काजल राघवानी की अदाओं के दीवाने भी बड़ी संख्या में हैं. ऐसे में दोनों का यह गाना एक बार फिर से यूट्यूब पर वायरल हो गया है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल का यह गाना  'बदनाम भईल जवनीया' (Badnaam Jawaniya Hoi) इन दिनों सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है. इस गाने को अबतक 9,751,952 लोगों ने देख लिया है. वहीं इस गाने को 22K के करीब लाइक्स भी मिले हैं. 

भोजपुरी गाना 'बदनाम भईल जवनीया' (Badnaam Jawaniya Hoi) का वीडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच छा गया है. गाने को सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है. इस गाने में आवाज खेसारी लाल यादव और  खुशबू जैन (Khushbu Jain) की है. खेसारी के साथ खुशबू की मस्ती भरी आवाज दर्शकों के लिए बोनस से कम नहीं है. 

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल ने Ritu Singh को कहा 'गलिया तोर करे Chatar Chatar', देखिए फिर क्या हुआ

फिल्म 'इंतकाम' ( Intqaam) के इस गाने  'बदनाम भईल जवनीया' (Badnaam Jawaniya Hoi) को देखकर आपकी सांसें भी तेज चलने लगेगी. इस गाने के वीडियो ने यूट्यूब का तापमान बढ़ा दिया है. इस वीडियो में खेसारी और खुशबू जैन की आवाज ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है. इस वीडियो को 
Wave Music Bhojpuri भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. यह गाना रिलीज के साथ हीं वायरल हो गया था, अब एक बार फिर इस गाने को जमकर सर्च किया जा रहा है. 

Trending news