पति संग रोमांटिक हुईं Monalisa, यूं बाहों में बाहें डालकर दिए पोज- SEE PHOTOS
भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार और टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) वैसे तो हमेशा ही अपनी तस्वीरों और वीडियोज से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. लेकिन इस बार उनकी और पति विक्रांत सिंह (Vikrantt Singh) की कुछ रोमांटिक तस्वीरें सामने आई हैं. देखिए ये PHOTOS...
1/5
रोमांटिक हुए विक्रांत और मोनालिसा
इन तस्वीरों में मोनालिसा और उनके पति विक्रांत सिंह काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. (फोटो साभार : Instagram@Monalisa)
2/5
रॉयल फोटोशूट
इन तस्वीरों में दोनों का अंदाज काफी रॉयल नजर आ रहा है. (फोटो साभार : Instagram@Monalisa)
3/5
ऐसा है दोनों का लुक
विक्रांत ने यहां ब्लैक कलर का स्टाइलिश सूट पहना हुआ है, वहीं मोनालिसा एक लॉन्ग पार्टी वेयर गाउन में काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं. (फोटो साभार : Instagram@Monalisa)
4/5
राजकुमारी वाला हेयर स्टाइल
इन तस्वीरों में मोनालिसा का कर्ली हेयर्स वाला लुक किसी राजकुमारी की तरह नजर आ रहा है. (फोटो साभार : Instagram@Monalisa)
5/5
इस सीरियल में आ रही हैं नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों टीवी शो 'नमक इस्क का' (Namak Ishq Ka) में नजर आ रही हैं.