India vs Australia 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने की चुनौतियों को अच्छी तरह से समझते हैं. उन्होंने 19 वर्षीय सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को भी गुरु मंत्र दे दिया है जो मेलबर्न में 19 साल की उम्र में डेब्यू के लिए तैयार हैं.
Trending Photos
Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने की चुनौतियों को अच्छी तरह से समझते हैं. उन्होंने 19 वर्षीय सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को भी गुरु मंत्र दे दिया है जो मेलबर्न में 19 साल की उम्र में डेब्यू के लिए तैयार हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें चौथे टेस्ट के लिए मेलबर्न में 26 दिसंबर को भिड़ेंगी. कमिंस ने कोस्टांस को ज्यादा नहीं सोचने और अपने खेल का पूरा आनंद लेने की सलाह दी.
घरेलू क्रिकेट में कोस्टांस का शानदार प्रदर्शन
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले कोंस्टास का भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करना तय है. कमिंस से पूछा गया कि जब उन्होंने 18 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था तो वह कैसा महसूस कर रहे थे. इस सवाल पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कोस्टांस को बड़ी सलाह दी.
क्या बोले कमिंस?
कमिंस ने कहा, 'मैंने कुछ समय तो यह सोचने में बिताया कि मैं यहां क्यों और कैसे हूं और यह सब कुछ इतनी जल्दी कैसे हो गया. मुझे याद है कि मैं वास्तव में काफी उत्साहित था और मुझे लगता है कि सैमी (कोंस्टास) के मामले में भी इस सप्ताह ऐसा होने वाला है. आप खेल में बने रहना चाहते हैं. आपको खेल पूरा आनंद लेना होता है और ज्यादा नहीं सोचना होता है. सैमी को भी मेरा यही संदेश है. मैं सच में 18 साल की उम्र में ऐसा ही महसूस कर रहा था। मैं वास्तव में तब काफी उत्साहित था.'
विराट-पंत के लिए बोले कमिंस
बीजीटी में भारतीय स्टार विराट कोहली और ऋषभ पंत अभी तक भले ही अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम उनका पूरा सम्मान करती है. कमिंस ने दोनों स्टार खिलाड़ियों को लेकर कहा, 'वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और इसमें कोई संदेह नहीं कि वे किसी मुकाम पर हमारे लिए चुनौती पेश कर सकते हैं.'