Monalisa ने शेयर कीं दो लुक्स में PHOTOS, सोशल मीडिया पर ढाया कहर

Monalisa Saari Vs Workout look: भोजपुरी और टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर खूब जलवे बिखेरती हैं. मोनालीसा का हर नया लुक उनके फैंस को जमकर पसंद आता है, लेकिन इस बार मोनालिसा ने अपने फैंस के लिए गजब का सरप्राइज दिया है. उन्होंने शुक्रवार को दो लुक्स वाले अलग-अलग फोटोशूट शेयर किए हैं. जिनमें एक में वह वर्कआउट आउटफिट में हैं और दूसरे में वह ब्लैक कलर की साड़ी में जलवा बिखेर रही हैं. उनके दोनों लुक्स की काफी तारीफ हो रही है. आप भी ये तस्वीरें देखिए और बताइए कि आपको मोनालिसा (Monalisa) साड़ी में ज्यादा प्यारी लग रही हैं या उनका वर्कआउट लुक आपकी नींद उड़ा रहा है?

ऋतु त्रिपाठी Mar 06, 2021, 15:23 PM IST
1/9

फैंस की धड़कनों को बढ़ाया

मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर एक ही दिन में दो स्टाइल वाले फोटोशूट शेयर करके लोगों की धड़कनें बढ़ा दी हैं.

 

2/9

काली साड़ी में मोनालिसा

मोनालिसा ने यहां कुछ तस्वीरें ब्लैक कलर की साड़ी में शेयर की हैं. 

3/9

गोल्डन जरी ने बनाया खास

ब्लैक साड़ी में गोल्डन जरी की बॉर्डर नजर आ रही है, जो मोनालिसा के लुक को खास बना रही है.

4/9

बिंदी और मंगलसूत्र

उन्होंने गोल्डन झुमके, मंगलसूत्र और बड़ी सी बिंदी के साथ इस लुक में चार चांद लगा दिए हैं.

5/9

गोल्डन चूड़ियां

मोनालिसा के हाथों में हम काली और गोल्डन चूड़ियों के सेट के साथ एक बड़ी सी अंगूठी भी देख सकते हैं.

6/9

ये है वर्कआउट वाला अंदाज

जबकि इसके पहले सुबह के समय मोनालिसा ने कुछ अलग ही अंदाज वाली तस्वीरें शेयर की थीं. 

7/9

जमकर बहाया पसीना

तस्वीरों में वह अपनी फिटनेस को दुरुस्त करती दिख रही हैं. 

8/9

देखते ही बन रही फिटनेस

ब्लैक ट्रेक पेंट और स्किन कलर की स्पैकडी में मोनालिसा की फिटनेस देखते ही बन रही है. 

9/9

परफेक्ट लुक कौन?

इस वर्कआउट लुक में मोनालिसा ने बेहद कम मेकअप कैरी किया है. तो अब आप ही बताइए कि फेवरेट एक्ट्रेस का कौन सा लुक परफेक्ट है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link