Power Star Film: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह के लाइफ स्टाइल पर आधारित फिल्म 'पावर स्टार' का पहला गाना 'दिल लेके भाग जइबे' को रिलीज होने में महज एक दिन बचा है. ये गाना टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में में पवन सिंह और मधु शर्मा की हिट जोड़ी नजर आने वाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आस्था संग करेंगे रोमांस


इस गाने में पवन सिंह के साथ आस्था सिंह नजर आएंगी. जो इस गाने में पवन सिंह के साथ रोमांस का तड़का लगाएंगी. इस गाने का सोशल मीडिया में कमिंग सून का पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें पवन सिंह और आस्था सिंह डांस मूड में नजर आ रहे हैं. पोस्टर के बैक ग्राउंड में बहुत सारी फीमेल डांसर दिख रही हैं. इस गाने को पवन सिंह और शिवानी सिंह ने गाया है. वही इसका म्यूजिक सरगम आकाश ने दिया है. जबकि लिरिक्स रौशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं. 


 



ये है स्टारकास्ट


फिल्म के निर्देशन की कमान निर्देशक फिरोज खान ने संभाला है, उन्होंने हार्ट टचिंग फिल्म की मेकिंग किया है. इस फिल्म में पवन सिंह के अलावा मधु शर्मा, पीयूष सुहाने, मनोज सिंह 'टाइगर', प्रकाश जैस, युगांत पांडे, संजय वर्मा, अजय पटेल, इंद्रेश त्रिपाठी, उजैर खान, हेमलाल कौशल, सुजीत सार्थक, अभिषेक नजर आएंगे.