इजराइल का फिलिस्‍तीनी नागरिकों पर कहर, रिफ्यूजी कैंप पर किया हमला, 25 की मौत
Advertisement
trendingNow12569146

इजराइल का फिलिस्‍तीनी नागरिकों पर कहर, रिफ्यूजी कैंप पर किया हमला, 25 की मौत

Israeli Airstrike: इजराइल का फिलिस्‍तीनी नागरिकों पर कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इजराइल ने मध्‍य गाजा पट्टी के एक शरणार्थी शिविर पर एयर स्‍ट्राइक की, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई.

इजराइल का फिलिस्‍तीनी नागरिकों पर कहर, रिफ्यूजी कैंप पर किया हमला, 25 की मौत

Israel Gaza War: इजराइल ने गाजा के एक शरणार्थी शिविर पर हमला कर दिया. जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई. इजराइल ने मध्य गाजा पट्टी के नुसीरात शरणार्थी शिविर पर हवाई हमले किए. साथ ही एक अपार्टमेंट को भी निशाना बनाया जिसमें 8 फिलिस्‍तीनी मारे गए. इसके अलावा बड़ी संख्‍या में लोग भी घायल हुए हैं, जिन्‍हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: पहाड़ खोदने में जुटा चीन, 31 हजार करोड़ रुपए कर रहा खर्च, किस 'तिकड़म' में लगा है ड्रैगन?

हमले में मारे गए लोग आमजन

इस हमले को लेकर इजराइल का कहना है कि उसे अपार्टमेंट में हमास के लड़ाकों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके चलते उसने ये हमला किया. हालांकि फिलिस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में मारे गए सारे लोग आम नागरिक हैं. उन्‍होंने कहा कि इजराइल के इन हमलों ने 33 लोगों की जान ले ली.

यह भी पढ़ें: वो राजा जिसके पास दुनिया का सबसे बड़ा कार कलेक्‍शन, प्राइवेट जेट पर सोने की परत तो महल की दीवारों पर जड़े हैं हीरे

नहीं मान रहे नेतन्‍याहू!

एक ओर अमेरिकी विदेशी मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार इजराइल के दौरे पर हैं और वे युद्धविराम के लिए इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्‍याहू को मनाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इजराइल दिनोंदिन गाजा पर हमलावर होता जा रहा है. इससे पहले कतर ने भी गाजा में युद्धविराम के लिए मध्‍यस्‍था करने की पेशकश की थी. कतर के प्रवक्ता माजिद बिन मोहम्मद अल अंसारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि कतर युद्धविरम वार्ता में जुड़े मध्यस्थों के साथ जुड़ गया है. हालांकि अब तक इसके कुछ सकारात्‍मक नतीजे निकलते नहीं दिखाई दिए. उल्‍टे वह यह कहते हुए पीछे हट गया कि हमास और इजराइल बातचीत में गंभीरता नहीं दिखाते हैं.  

यह भी पढ़ें: बेहद मॉर्डन हैं पैगंबर के वंशज की रानी, शरणार्थी बनकर आईं थीं देश, अब जाने की कगार पर इनकी सत्ता

नेतन्‍याहू को देना पड़ेगा इस्‍तीफा?

इधर इजराइली बंधक ना छुड़ा पाने के कारण देश में पीएम नेतन्‍याहू के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हो रहा है. शनिवार को फिर से हजारों प्रदर्शनकारी तेल अवीव की सड़कों पर उतरे और उन्‍होंने इजराइल की सरकार से बंधकों की रिहाई के लिए गाजा में बमबारी रोकने और हमास से तुरंत समझौते की मांग की है. लोगों को डर है कि हमास के पास बंधक बने उनके परिजन मारे जा सकते हैं. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बंधकों को छुड़ाने में नाकाम रहने के चलते पद से इस्तीफा भी मांगा है. साथ ही देश में आम चुनाव कराए जाने की मांग की है.

 

Trending news