Patna: सावन का महीना शुरू होते ही भोजपुरी भक्ति गानों के रिलीज होने का सिलसिला शुरू हो जाता है. इसी क्रम में भोजपुरी एक्टर और सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव ने नया गाना रिलीज किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रमोद प्रेमी यादव का गाना आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. प्रमोद प्रेमी यादव के नए गाने के बोल हैं 'बलम जी धीरे-धीरे' का वीडियो (Video) रिलीज किया जा चुका है. इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. 



वहीं, इसके वीडियो को महज कुछ ही देर में एक लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और दस हजार लाइक्स मिल चुके हैं. ‘बलम जी धीरे धीरे’ को प्रमोद प्रेमी यादव और शिल्पी राज ने अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है. 


गाने को प्रमोद प्रेमी पर ही फिल्माया गया है. वो इस वीडियो में पति-पत्नी के किरदार में नजर आ रहे हैं और बाबा के दर्शन के लिए कांवड़ लेकर जाते दिख रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किया जा रहा है.