नई दिल्ली: बीते एक साल में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे सफल गाना 'ए राजा तनी जाई ना बहरिया' का तीसरा पार्ट भी रिलीज के साथ धमाल मचा रहा है. राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) का गाना 'ए राजा तनी जाई ना बहरिया 3' (Ae Raja Tani Jai Na Bahriya 3) को रिलीज हुए महज कुछ ही घंटे हुए हैं, जिसमें गाने को 5 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. जबकि गाने के पहले पार्ट को 354 मिलियन व्यूज मिले हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


लोगों को पसंद आया नया अंदाज


राकेश मिश्रा के ए राजा तनी जाई ना बहरिया के तीसरे पार्ट में भी भरपूर मनोरंजन है. यह गाना अलग ही लेवल का है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि बीते कुछ महीनों में राकेश मिश्रा की गायकी का जादू दर्शकों पर खूब चल रहा है. खास कर ए राजा तनी जाई ना बहरिया सीरिज को लोगों ने खूब पसंद किया है, जिसके बाद यह अनुमान लगाना मुश्किल नहीं है कि ए राजा तनी जाई ना बहरिया 3 को मिलियन क्लब में शामिल होने में ज्यादा वक्त लगेगा. इस गाने के लिरिक्स और म्यूजिक कमाल के हैं. 


अरुण बिहारी ने लिखा गीत


गाना 'ए राजा तनी जाई ना बहरिया 3' को वेब म्यूजिक के ऑफिसियल चैनल से रिलीज किया गया है. गाने का खूबसूरत लिरिक्स अरुण बिहारी का है. म्यूजिक डायरेक्टर ADRआनंद हैं. वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव हैं.


इसे भी पढ़ें: Palak Tiwari ने ब्लैक हाईस्लिट गाउन में दिए कातिलाना पोज, दिल थाम कर देखिए PHOTOS


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें