पहला बच्चा हुआ तो पेट में छोड़ दी सुई, दूसरा बच्चा हुआ तो अंदर हुआ ऐसा बुरा हाल
Advertisement
trendingNow12590587

पहला बच्चा हुआ तो पेट में छोड़ दी सुई, दूसरा बच्चा हुआ तो अंदर हुआ ऐसा बुरा हाल

Needle Left In Stomach: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने आरोप लगाया कि सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने उसकी पेट में सुई छोड़ दी थी, जो दो साल तक उसकी शारीरिक परेशानी का कारण बनी.

 

पहला बच्चा हुआ तो पेट में छोड़ दी सुई, दूसरा बच्चा हुआ तो अंदर हुआ ऐसा बुरा हाल

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने आरोप लगाया कि सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने उसकी पेट में सुई छोड़ दी थी, जो दो साल तक उसकी शारीरिक परेशानी का कारण बनी. यह मामला तब सामने आया, जब महिला ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया और इस दौरान सुई का पता चला.

यह भी पढ़ें: खून के धब्बे कैसे मिटाएं, हड्डियों को कैसे गलाएं? ऐसे Video बनाकर बुरी तरह फंसी इंफ्लुएंसर

हिना खान के साथ हुआ दर्दनाक हादसा

रीवा के घाटघर मोहल्ले की निवासी हिना खान ने 5 मार्च 2023 को संजय गांधी अस्पताल में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. शुरू में मां और बच्चा दोनों स्वस्थ थे और कुछ दिनों बाद हिना को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. हालांकि, घर लौटने के बाद हिना को पेट में दर्द महसूस होने लगा. जब उन्होंने डॉक्टर से सलाह ली तो उन्हें बताया गया कि यह दर्द सुई के टांकों की वजह से हो सकता है, जो समय के साथ घुल जाएगा.

दो साल बाद दूसरी डिलीवरी के दौरान खुलासा

काफी समय तक पेट में दर्द सहने के बाद हिना ने अपनी दूसरी डिलीवरी के लिए रीवा के जिला अस्पताल में तैयारी की. इस दौरान जब डॉक्टरों ने डिलीवरी की तो उनके सामने एक चौंकाने वाला सच आया. डॉक्टरों ने पाया कि महिला के पेट में एक सर्जिकल सुई मौजूद थी, जो पहले के ऑपरेशन के दौरान छोड़ी गई थी. इस सुई का पता लगने से यह साफ हो गया कि हिना ने पूरे दो साल तक दर्द झेला, क्योंकि वह सुई पेट में मौजूद थी.

नवजात को हुई गंभीर चोटें

अभी इस बात का खुलासा हुआ कि सुई की वजह से महिला के नवजात बच्चे को भी चोटें आईं. डॉक्टरों ने बताया कि इस सुई ने बच्चे के शरीर में कई जगहों पर घाव कर दिए थे, जिसके कारण बच्चे की हालत गंभीर हो गई. डॉक्टरों ने बच्चे को वेंटिलेटर पर डाल दिया है, और फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस घटना के बावजूद, हिना खान की सेहत अब ठीक है और उन्हें कोई गंभीर समस्या नहीं है. हालांकि, यह मामला न केवल चिकित्सा लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि अस्पतालों में सर्जिकल प्रक्रियाओं में कई बार ध्यान नहीं दिया जाता.

यह भी पढ़ें: नहाते वक्त क्या आपके भी मन में आते हैं ऐसे ख्याल? जरा जान लीजिए इसके पीछे का साइंस

आखिरकार किसे मिलेगा जवाब?

इस मामले ने कई सवाल उठाए हैं, जिनमें अस्पताल की जिम्मेदारी और चिकित्सा प्रक्रिया की सावधानी शामिल है. जहां एक ओर महिला की सेहत ठीक हो गई, वहीं उसके नवजात बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं. यह घटना चिकित्सा जगत में लापरवाही और इलाज में सुधार की आवश्यकता को बल देती है.

Trending news