Ravi Kishan और Kajal Raghwani का यह भोजपुरी गाना `Pahele Thappad Phir Chumma` हो रहा वायरल
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) के सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) ने पर्दे पर अपने अभिनय के दम पर अपना जलवा बिखेरना जारी रखा है. इस दबंग अभिनेता के अभिनय के दीवाने पूरी दुनिया में लोग हैं.
Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) के सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) ने पर्दे पर अपने अभिनय के दम पर अपना जलवा बिखेरना जारी रखा है. इस दबंग अभिनेता के अभिनय के दीवाने पूरी दुनिया में लोग हैं. वहीं भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री और हॉट केक के नाम से मशहूर काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के दीवाने तो करोड़ों की संख्या में भोजपुरी के दर्शक हैं. भोजपुरी के दर्शकों के बीच रवि किशन के साथ किसी भी अभिनेत्री की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है. ऐसे में रवि किशन और काजल राघवानी की जोड़ी ने भी जमकर पर्दे पर तहलका मचाया है, इस सब के बीच यूट्यूब पर रवि किशन और काजल राघवानी की फिल्म 'रणवीर' (Ranveer ) का एक गाना तेजी से वायरल हो रहा है.
रवि किशन (Ravi Kishan) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की फिल्म 'रणवीर' (Ranveer ) का गाना 'पहले थप्पड़ फिर चुम्मा' (Pahele Thappad Phir Chumma) रिलीज के बाद से वायरल हो रहा है. इस गाने को सिद्धांत माधव (Siddhant Madhav) ने गाया है. इस वीडियो में रवि किशन (Ravi Kishan) का बॉलीवुडिया अंदाज और हॉट काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की कातिलाना अदा देखकर आपके पसीने छुट जाएंगे. इसी वजह से यह वीडियो यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को Ishtar Regional के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.
रवि किशन (Ravi Kishan) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की फिल्म 'रणवीर' (Ranveer ) के इस गाने 'पहले थप्पड़ फिर चुम्मा' (Pahele Thappad Phir Chumma) को Ishtar Regional के यूट्यूब चैनल पर 670,415 से ज्यादा लोगों ने देखा है, जबकि इसको 2K से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं.
ये भी पढ़ें- Pawan Singh ने Madhu Sharma से कहा 'Bhagawan Badi Fursat Se' तोहरा के बनेले बाड़ी, शर्मा गई मधु
रवि किशन (Ravi Kishan) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की फिल्म 'रणवीर' (Ranveer ) के इस गाने 'पहले थप्पड़ फिर चुम्मा' (Pahele Thappad Phir Chumma) के बोल S Kumar ने लिखे हैं, वहीं इसका संगीत Gunwant Sen ने दिया है. इस फिल्म को Firoz Khan ने डायरेक्ट किया तो इसको प्रोड्यूस Firoz Khan ने किया है. इस फिल्म में Ravi Kishan, Kajal Raghani, Kreesha Khandelwal, Isha Khan, Brijesh Tripathi, Ravi Kumar मुख्य भूमिका में हैं, इस गाने को लगातार यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है. जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.