Patna: भोजपुरी के स्टार एक्टर और सिंगर (Bhojpuri Actor) रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का एक म्यूजिकल वीडियो Enterr10 Rangeela यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया है. इस वीडियो को रिलीज हुए लगभग 17 घंटेहो चुके हैं. वीडियो ‘दिलवा लव यू बोलता’ को अबतक 62K के करीब लोगों ने देखा है. जबकि इसको 2 हजार के करीब लाइक्स मिले हैं.
 
आपको बता दें कि इस म्यूजिकल वीडियो में आवाज भी रितेश पांडे की है और वह वीडियो में खुद एक्ट भी कर रहे हैं और उनके अपोजिट इस वीडियो में एक्ट कर रही हैं बिग बॉस (Bigg Boss) के घर से लौटीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh). यह वीडियो 8 सितंबर को ही Enterr10 Rangeela यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. इस वीडियो में आप रितेश पांडे और अक्षरा सिंह के बीच नोंकझोंक को बखूबी देख सकते हैं. गाने के बोल भी काफी कर्णप्रिय हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


लेकिन रितेश पांडे और अक्षरा सिंह की जिस तरह की प्रसिद्धि भोजपुरी जगत में है उसके हिसाब से अभी भी प्रीमियर के बाद से यह वीडियो कमाल नहीं कर पाई है. इन दोनों के स्टारडम के आगे इस तरह के व्यूज से साफ कहा जा सकता है कि भोजपुरी दर्शकों को दोनों का ये वीडियो पसंद नहीं आया है.


ये भी पढ़ें:- बॉलीवुड दिग्गजों पर अकेले भारी पड़े खेसारी, हिंदी गाना 'तेरे मेरे दरमियां' ने बनाया व्यूज का रिकॉर्ड


इस वीडियो में रितेश पांड के साथ नीलकमल सिंह और सलौनी भारद्वाज ने अपनी अवाज दी है. इस गीत को आरआर पंकज ने लिखा है. इसका म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. हालांकि अभी इस वीडियो के बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगा. हो सकता है धीरे-धीरे यह वीडियो वायरल हो और दर्शकों को रितेश पांड और अक्षरा सिंह की जोड़ी पसंद भी आए.