Patna: भोजपुरी सिनेमा जगत के सबसे युवा स्टार और सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey)और पल्लवी सिंह (Pallavi Singh) ने भोजपुरी इंडस्ट्री में गाने का नया ट्रेंड ला दिया है. जिसकी वजह से फैंस और इंडस्ट्री दोनों के लिए अच्छी खबर है.  रितेश पांडे का गाना दिनों बैक-टू बैक रिलीज के साथ वायरल हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर अपनी आवाज और अभिनय के दमपर अपना लोहा मनवा चुके रितेश पांडे को चाहनेवाले भोजपुरी में बड़ी संख्या में दर्शक हैं. रितेश पांडे के साथ एक्ट्रेस पल्लवी सिंह ने अपने अंदाज से सनसनी फैला दी है. 



ऐसे में रितेश पांडे के गानों के रिलीज का इंतजार दर्शक बेसब्री से करते हैं. रितेश पांडे  गाना 'फॉरच्यूनर' (Fortuner) रिलीज के साथ वायरल हो रहा है. इस गाने को Global Music Junction के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जहां यह गाना तेजी से वायरल होकर फैंस के बीच गर्दा उड़ा रहा है. 


ये भी पढ़ें- Akshara ने गाने में सुनाया बीते हुए लम्हों की दास्तान, फैंस बोले 'शेरनी हार नहीं मानती'


रितेश पांडे के गाने 'फॉरच्यूनर'  के वीडियो में रितेश पांडे के साथ भोजपुरी की खूबसूरत अदाकारा पल्लवी सिंह (Pallavi Singh) नजर आ रही हैं. इन्होंने अपने जलवे से यूट्यूब का तापमान बढ़ा दिया है. इस गाने को रितेश पांडे ने गाया है. तो वहीं पल्लवी सिंह ने उनका साथ दिया है. इस गाने के बोल और म्यूजिक कंपोजिशन का क्रेडिट राहुल रंजन को जाता है. बता दें कि इस वीडियो का निर्देशन गोविंद प्रजापति ने किया है और गाने की कोरियोग्राफी सनी सोनकर ने की है.