सीमा सिंह का अबतक का सुपरहिट भोजपुरी गाना `हिस्सा मांगे खटिया पर` मचा रहा गदर, आपने देखा क्या
भोजपुरी फिल्मों की आइटम क्वीन सीमा सिंह का एक भोजपुरी गाना `हिस्सा मांगे खटिया पर` सोशल मीडिया पर धुंआ -धुंआ हो रहा है. इस गाने के शुरुआत में सीमा सिंह सेक्सी पोज और मस्त कर देने वाली अंदाज में नजर आ रही हैं.
Patna: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की आइटम क्वीन के नाम से मशहूर सीमा सिंह को आइटम डांस के लिए जाना जाता है. सीमा सिंह के आइटम डांस वीडियोज यूट्यूब पर काफी वायरल होते रहते हैं. इन्हें भोजपुरी फिल्मों का 'हेलन' भी कहा जाता है. इसी कड़ी में इनका एक भोजपुरी गाना 'हिस्सा मांगे खटिया पर' ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को 1 करोड़ 53 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
सीमा सिंह की फैन फॉलोइंग की बात करे तो उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं और उनके वायरल वीडियो पर मिलियन्स के संख्या में व्यूज और कमेंट्स आते हैं. आइटम क्वीन के नाम से मशहूर सीमा सिंह की हर अदा के दीवाने है.
भोजपुरी फिल्मों की आइटम क्वीन सीमा सिंह का एक भोजपुरी गाना 'हिस्सा मांगे खटिया पर' सोशल मीडिया पर धुंआ -धुंआ हो रहा है. इस गाने के शुरुआत में सीमा सिंह सेक्सी पोज और मस्त कर देने वाली अंदाज में नजर आ रही हैं. मल्टीकलर के लंहगे और चोली में उनके सेक्सी कमर वाले डांस को इंटरनेट पर आग लगा दिया हैं, इस गाने ने फैंस के दिलों में खलबली पैदा कर दी है.
गाने की बात करें तो यह गाना 'हिस्सा मांगे खटिया पर' भोजपुरी फिल्म 'बंधन' का आइटम सॉन्ग है. इस गाने को जानी मानी सिंगर इंदु सोनाली ने गया हैं वहीं गाने का संगीत ओम झा ने दिया हैं. इस फिल्म में सीमा सिंह के अलावा खेसारी लाल, स्मृति सिन्हा, संजय पांडे जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. गाने में सीमा के खूबसूरत अवतार को काफी पसंद किया जा रहा हैं.
ये भी पढ़ें- पवन सिंह और मोनालिसा का होली सॉन्ग 'जब से चढल बा फगुनवा' का फैंस पर दिखने लगा असर
इस गाने को अबतक 1 करोड़ 53 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इस गाने को 26k से ज्यादा के लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं.भोजपुरी एक्ट्रेस सीमा सिंह के बारे में कहा जाता है कि जिस फिल्म में उनके आइटम डांस का तड़का हो, वो हिट हो जाती है. बता दें कि सीमा ने 500 से ज्यादा फिल्मों में आइटम डांस कर चुकी हैं.