Watch: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक गाना हो रहा वायरल, Video देखें
Khesari Lal Yadav Kajal Raghwani Superhit Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की सबसे रोमांटिक जोड़ी में से एक खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने दर्शकों को अपना दीवाना बना रखा है.
Patna: Khesari Lal Yadav Kajal Raghwani Superhit Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की सबसे रोमांटिक जोड़ी में से एक खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने दर्शकों को अपना दीवाना बना रखा है. इन दोनों की जोड़ी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाल मचा रखा है.
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की फिल्म 'नागदेव' का एक गाना तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस गाने में खेसारी लाल और काजल की नोंकझोंक दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इस गाने 'आहो एह ओरिया' (Aahoo Eh Oriya) में खेसारी लाल यादव के अभिनय कौशल और काजल राघवानी की कातिलाना अदाओं ने सबको अपना दीवाना बना दिया है. इस वीडियो को देखकर आपके पसीने छूट जाएंगे.
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की फिल्म 'नागदेव' के इस गाने 'आहो एह ओरिया' को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. इस गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत मधुकर आनंद ने दिया है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के अलावा अवधेश मिश्रा, जे. नीलम, अनूप अरोरा, समर्थ चतुर्वेदी, माया यादव, रितु पांडे ने मुख्य भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ें- गुंजन सिंह का भोजपुरी गाना 'Rangbaaz Loverwa' में मेघा शाह ने लगाया जबरदस्त तड़का
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के इस गाने 'आहो एह ओरिया' को Enterr10 Rangeela के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जहां इस वीडियो को अभी तक 27,050,550 से ज्यादा लोगों ने देखा है, वहीं इस वीडियो को 71K से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. इस फिल्म की कहानी और संवाद मनोज कुशवाहा ने लिखा है. इस फिल्म के निर्माता नीलाभ तिवारी, रमेश सिंह, रामकरण गौड़ हैं, वहीं इस फिल्म के निर्देशक देव पांडे हैं. फिल्म का यह गाना एक बार फिर से यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.