`भूल भुलैया` की तरह अक्षय कुमार लाए `भूत बंगला`, देंगे डर और हंसी का डबल डोज, रिलीज डेट से उठा पर्दा
अक्षय कुमार भी अब हॉरर कॉमेडी लेकर आ रहे हैं वो भी प्रियदर्शन के साथ मिलकर. इस फिल्म का नाम है `भूत बंगला`. जिसकी रिलीज डेट से अक्षय कुमार ने पर्दा उठा दिया है. चलिए मिलवाते है अक्षय कुमार के लुक से.
स्त्री 2 और भूल भुलैया 3 की कामयाबी के बाद ये तय हो गया है कि फैंस को हॉरर कॉमेडी फिल्में खूब पसंद आ रही है. इसी राह में अक्षय कुमार 'भूल भुलैया' के बाद एक और हॉरर-कॉमेडी में दिखेंगे. दावा है कि डर और हंसी का डबल डोज शानदार होगा. अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्टर के साथ रिलीज डेट का ऐलान किया है. जिसमें वो लालटेन थामे दिख रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर अक्षय कुमार ने इसे लेकर अपडेट दिया है. अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “आज हम हॉरर कॉमेडी 'भूत बंगला' की शूटिंग शुरू कर रहे हैं, इसलिए मैं अपने पसंदीदा प्रियदर्शन के साथ सेट पर आकर बेहद उत्साहित हूं. आपके लिए ये डर और हंसी का डबल डोज 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में आएगा. आप सभी से शुभकामनाएं चाहिए.“
'भूत बंगला' की रिलीज डेट
प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'भूत बंगला' बालाजी मोशन पिक्चर्स और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा द्वारा निर्मित फिल्म के सह-निर्माता फारा शेख और वेदांत विकास बाली हैं. फिल्म की कहानी को आकाश कौशिक ने लिखा है। 'भूत बंगला' 2 अप्रैल 2026 में रिलीज होगी.
'भूत बंगला' हॉरर कमॉेडी फिल्म
फिल्म की जानकारी प्रियदर्शन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी थी. लिखा था, "14 साल बाद, मैं अपने पुराने दोस्त अक्षय कुमार के साथ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म के लिए फिर से जुड़ रहा हूं. इस फिल्म के माध्यम से मैं एकता कपूर के साथ पहली बार काम कर रहा हूं। कुछ खास के लिए आप सब तैयार हो जाइए! भूत बंगला."
'भूत बंगला' को प्रियदर्शन बना रहे
अक्षय कुमार 'भूल भुलैया' में काम कर चुके हैं. प्रियदर्शन के निर्देशन में तैयार 'भूल भुलैया' साल 2007 में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार के साथ मिलकर किशन कुमार ने किया था. फिल्म में शाइनी आहूजा, विद्या बालन और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी.
इनपुट: एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.