`दुनिया के सबसे अच्छे इंसान बदनाम ना करें...` तलाक के बाद ए आर रहमान के अफेयर की उड़ीं खबरें तो भड़कीं एक्स वाइफ सायरा बानो
A R Rahman की एक्स वाइफ सायरा बानो ने रहमान के बाद अफेयर की खबरों की लेकर रिएक्ट किया है. सायरा ने कहा कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश ना करें.वो दुनिया के सबसे अच्छे इंसान हैं.
Ex Wife Saira Banu on A R Rahman: ए आर रहमान (A R Rahman) और उनकी एक्स वाइफ सायरा शादी के 29 साल बाद जैसे ही अलग होने का ऐलान किया तो कोहराम मच गया. रहमान के तलाक के बाद उनकी टीम मेंबर ने भी पति से अलग होने का ऐलान किया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों के कलेक्शन को लेकर कई तरह की खबरें आने लगीं. इन खबरों पर रहमान ने सख्त कदम उठाया था. रहमान की वकील ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि अगर उनके खिलाफ झूठी खबरें फैलाने वाले पोस्ट 24 घंटे में नहीं हटेंगे तो वो लीगल नोटिस भेजेंगे. वहीं, अब एक्स वाइफ ने भी रिएक्ट किया है. सायरा ने कहा कि उन्हें बदनाम ना करें.
सेहत नहीं है ठीक
सायरा ने अपने बयान में कहा- 'कुछ महीनों से शारीरिक रूप से अस्वस्थ हूं और इसलिए वो एआर रहमान से अलग होना चाहती थीं. अपनी वकील वंदना शाह द्वारा शेयर किए गए वॉयस नोट में सायरा ने खुद को 'सायरा रहमान' बताया और एआर रहमान पर भरोसा करने के साथ ही उन्हें 'एक नगीना' भी कहा. वॉयस नोट में उन्होंने कहा, 'मैं सायरा रहमान (सायरा बानो) हूं और अभी मुंबई में हूं. मैं पिछले कुछ महीनों से शारीरिक रूप से अस्वस्थ हूं और यही वजह है कि मैं एआर के साथ रिश्ते से अलग होना चाहती थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स यूट्यूब, यूट्यूबर्स, तमिल मीडिया से अनुरोध करती हूं कि प्लीज उनके खिलाफ कुछ भी बुरा ना कहें. वह एक बहुमूल्य रत्न हैं, दुनिया के सबसे अच्छे इंसान हैं.'
सायरा बानो से तलाक के बाद ए आर रहमान का सख्त फैसला, दिए हैं सिर्फ 24 घंटे
मैं उन पर भरोसा करती हूं
उन्होंने आगे कहा- 'मैं चेन्नई में नहीं होती तो आप लोग सोचते सायरा कहां है? मैं यहां मुंबई आ गई हूं और अपना इलाज करवा रही हूं. मैं ना तो ए आर को और ना ही अपने बच्चों को परेशान करना चाहती थी. एआर रहमान एक बेहतरीन इंसान हैं और मैं आप लोगों से बस यही गुजारिश करूंगी कि कृपया उन्हें वैसे ही रहने दें जैसे वह हैं. मैं उन पर भरोसा करती हूं और उनसे प्यार करती हूं, वह भी मुझसे उतना ही प्यार करते हैं.'
झूठे आरोप लगाना बंद करें
बानो ने आगे कहा, 'मैं आप लोगों से विनम्र निवेदन करती हूं कि उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाना बंद करें. जब तक कुछ भी आधिकारिक घोषणा नहीं है, हमें अकेला छोड़ दें. मैं अपना इलाज करवाने के बाद चेन्नई वापस आऊंगी. कृपया उनके नाम को बदनाम करना बंद करें. उनके बारे में फैल रही बातें बिल्कुल बकवास हैं, वह एक कीमती रत्न हैं. धन्यवाद.' आपको बता दें, ए आर रहमान ने 1995 में सायरा बानो संग साथ शादी की थी. उन्हें तीन बच्चे हैं, जिनके नाम खतीजा, रहीमा और अमीन हैं.
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal
पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.