Pushpa 2: अल्लू अर्जुन, फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा: द रूपल' की रिलीज में बस कुछ ही दिन बचे हैं और पूरे देश में फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. फिल्म की रिलीज से पहले ही इसने करोड़ों कमा लिए. फिल्म के दाम इस वक्त आसमान छू रहे हैं. 4 दिसंबर को तेलंगाना में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग होगी.
Trending Photos
Pushpa 2 Tickets Price: अल्लू अर्जुन, फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा: द रूपल' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इस फिल्म को लेकर पूरे देश में क्रेज देखा जा सकता है. अल्लू अर्जुन के फैंस लंबे समय से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे थे, जो कुछ दिनों में खत्म होने वाला है. फिल्म का क्रेज लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है, जिसको देखते हुए 4 दिसंबर को तेलंगाना में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है. इतना ही नहीं, फिल्म की टिकट के दाम आसमान छू रहे हैं.
सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों में एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है. हालांकि, हैदराबाद, चेन्नई और कोच्चि में अभी बुकिंग शुरू नहीं हुई है, जिस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. दिल्ली में फिल्म की टिकट 1800 रुपये तक, मुंबई में 1600 रुपये तक और बेंगलुरु में 1000 रुपये तक बिक रही है. फिल्म की डेट में कई बार बदलाव किए गए. पहले ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी. फिर 6 दिसंबर की तारीख तय हुई और अब 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.
తెలంగాణలో ఒకరోజు ముందే పుష్ప ప్రీమియర్ షోస్
పుష్ప 2 టికెట్ రేట్లు పెంచుతూ అనుమతి
ప్రీమియర్ షో టికెట్ రేటు రూ.800 పెంచుతూ ఉత్తర్వులు
డిసెంబర్ 4 9:30 PM షో టికెట్ రేట్లు
సింగిల్ స్క్రీన్స్ - రూ.1121
మల్టీప్లెక్స్ - రూ.1239మొదటి నాలుగు రోజులు
సింగిల్ స్క్రీన్స్ - రూ. 354… pic.twitter.com/LtSceHhC5O— Telugu Scribe (@TeluguScribe) November 30, 2024
तेलंगाना में होगी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग
इसके साथ ही सरकार की ओर से तेलंगाना में इसे 4 दिसंबर की रात 9:30 बजे स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए मंजूरी मिल गई है. ये स्क्रीनिंग सिंगल स्क्रीन थिएटर और मल्टीप्लेक्स दोनों में होगी. सरकार ने टिकट की कीमत बढ़ाने की भी अनुमति भी दे दी है, जिससे 4 दिसंबर को होने वाले इस खास शो के लिए टिकट के दाम 800 रुपये तक हो सकते हैं. तेलंगाना सरकार ने फिल्म रिलीज के दिन 5 नियमित शोज के साथ रात 1 बजे और सुबह 4 बजे के दो अतिरिक्त शोज की अनुमति दी है. साथ ही सिंगल स्क्रीन थिएटर इन शोज के लिए 8 दिसंबर तक अपने टिकट के दाम में 150 रुपये तक बढ़ोतरी कर सकते हैं.
सरकार ने दी टिकट के दाम बढ़ाने की परमीशन
9 से 16 दिसंबर के बीच टिकट की कीमत 105 रुपये ज्यादा होगी और 17 से 23 दिसंबर के दौरान 20 रुपये का इजाफा किया जा सकता है. 23 दिसंबर के बाद टिकट सामान्य दाम पर मिलेंगी. सरकार की ओरे से मल्टीप्लेक्स 5 से 8 दिसंबर तक टिकट के दाम 200 रुपये तक बढ़ा सकते हैं. 9 से 16 दिसंबर तक ये बढ़ोतरी 150 रुपये तक होगी और 17 से 23 दिसंबर के बीच पूरे तेलंगाना में टिकट की कीमतें 50 रुपये तक बढ़ाई जा सकती हैं. इन दामों में जीएसटी शामिल नहीं होगा. चेन्नई और केरल में बुकिंग 1 दिसंबर से शुरू होगी.
'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग
फिल्म की एडवांस बुकिंग भी 30 नवंबर से शुरू हो चुकी है. फिल्म के भारत में अब तक करीब 50,000 टिकट बिक चुके हैं, लेकिन ये आंकड़ा सिर्फ उन्हीं जगहों का है जहां बुकिंग चालू है. जैसे-जैसे बाकी जगहों पर बुकिंग शुरू होगी, नए रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है. Sacnik के मुताबिक, फिल्म ने एडवांस बुकिंग से सभी भाषाओं में करीब 1.51 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 20 मिनट है और इसे U/A सर्टिफिकेट मिला है. खबरों के मुताबिक, वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग से 30 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.