A R Rahman Saira Banu Divorce: शादी के 29 साल बाद ए आर रहमान और सायरा बानो अलग हुए तो उसके बाद कई तरह की खबरें आने लगीं. जिसकी वजह म्यूजिक कंपोजर और उनकी टीम मेंबर का कुछ देर के गैप में तलाक का ऐलान करना है. अब इन खबरों को लेकर रहमान ने सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही एक्स पर एक लीगल नोटिस जारी किया है.जिसमें एक एडवाइजरी जारी की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है ये लीगल नोटिस?
ए आर रहमान (A R Rahman) के ट्विटर हैंडिल से एक नोटिस जारी किया गया है. जिसमें लिखा है कि उनकी शादी और तलाक को लेकर जो भी आपत्तिजनक पोस्ट हैं वो हटा दिए जाएं. ऐसा ना करने पर वो उनके खिलाफ लीगल एक्शन ले सकते हैं. वकीलों की ओर से जारी किए गए इस नोट में लिखा है- 'मेरे मुवक्किल ने कुछ दिन पहले एक्स पर शादी के तीस साल पूरे होने से पहले अपने तलाक का ऐलान किया था. इसकी वजह मेंटल स्ट्रेल और ट्रॉमा बताया था. मुवक्किल को कई वेलविशर से मैसेज मिले.' 


 



 


इमेज को पहुंच रहा नुकसान
आगे लिखा- 'लेकिन कुछ यूट्यूबर्स और कई प्लेटफॉर्म पर इसे अपने हिसाब से लिया गया. अपने पर्सनल इस्तेमाल के लिए कई झूठी कहानियां रहमान और सायरा के तलाक को लेकर लिखी. इनमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. ये सब रहमान की इमेज को नुकसान पहुंचा रहा है.' 


रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा संग सुहाना ने शेयर की अनसीन फोटो, कान खींचकर विश किया बर्थडे



 


24 घंटे के अंदर सभी हटाएं
'ऐसे लोगों को चेतावनी दी जाती है कि 24 घंटे के अंदर ये कंटेंट हटा लें. नहीं तो भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 356 के तहत आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज किया जाएगा.' रहमान की टीम का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें, रहमान भारत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सिंगर हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ये एक गाने के 3 करोड़ चार्ज करते हैं. 


 



 


 


Latest News in Hindi Bollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.