Dhanush ने नयनतारा के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. एक्टर ने मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. ये पूरा मामला नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री का है. फिलहाल साउथ के ये दो बड़े चेहरे लाइमलाइट में छाए हुए हैं. जानिए क्या है ये पूरा मामला?
Trending Photos
Dhanush Files Case Against Nayanthara: साउथ के दो दिग्गज सितारे आमने सामने आ गए हैं. पहले दोनों के बीच टकरार सोशल मीडिया पर थी लेकिन अब एक्टर (Dhanush) कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर ये पूरा मामला कानूनी तक ले गए हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं नयनतारा (Nayanthara) और धनुष की. दरअसल, ये पूरा मामला 3 सेकेंड की उस क्लिप का है जिसे एक्ट्रेस ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में इस्तेमाल किया है. जिस फिल्म की ये फुटेज है उसके प्रोड्यूसर धनुष हैं. ये क्लिप मूवी 'नानुम राउडी धान' की है. इस मूवी के 3 सेकेंड की क्लिप के यूज को लेकर पहले धनुष ने एक्ट्रेस को नोटिस भेजा था. लेकिन अब मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
10 करोड़ का भेजा गया था नोटिस
इस पूरे मामले में धनुष की टीम की तरफ से एक्ट्रेस को 10 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा गया था. जिसमें दावा किया गया था कि इस क्लिप को इस्तेमाल करने के लिए उनके परमीशन नहीं ली गई. हालांकि नयनतारा ने सोशल मीडिया पर इसका जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि उनकी टीम से बार-बार रिक्वेस्ट की गई थी, लेकिन उनकी तरफ से परमीशन नहीं मिली थी. ऐसे में जो क्लिप इस्तेमाल की गई है वो किसी के फोन से ली गई थी. जिस पर उन्हें आपत्ति नहीं होनी चाहिए.
ये हैं 90s की टॉप एक्ट्रेस, दी कई सुपरहिट फिल्में, इंडस्ट्री छोड़ बनीं मंत्री, खूब उछला था कीचड़!
फिल्म में कौन थे सितारे?
नयनतारी की डॉक्यूमेंट्री- 'बियॉन्ड द फेयरी टेल' 18, नवंबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इसमें 3 सेकेंड का एक क्लिप इस्तेमाल हुआ है जिस पर सारा बवाल मचा हुआ है. इस फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में थे, जबकि धुनष फिल्म के प्रोड्यूसर थे और डायरेक्टर नयनतारा के पति विग्नेश शिवन थे.
पहले से भी ज्यादा डरावनी होगी नुसरत भरूचा की 'छोरी 2', सामने आई PHOTOS में दिखा खौफ का मंजर
नयनतारा ने सोशल मीडिया पर दिया था ये जवाब
धनुष ने जब एक्ट्रेस को नोटिस जारी किया था तो नयनतारा ने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा था. एक्ट्रेस ने लिखा था-'NOC के लिए 2 साल तक जूझा.रिक्वेस्ट के बाद भी नानम राउडी धान के गाने या सीन कट, यहां तक कि फोटोज के यूज की भी इजाजत देने से इनकार कर दिया था. मेरी डॉक्यूमेंट्री में शूट किए गए सीन फोन से शूट किए थे गए थे और इस पर आपको आपत्ति नहीं होनी चाहिए. ये तुम्हारा अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है. जो तुम्हारे चरित्र के बारे में बहुत कुछ बताता है. जो ज्ञान देते हैं उसका खुद पालन नहीं करते. मुझे कानूनी नोटिस मिल गया है. इसका कानूनी तरीकों से उचित जवाब देंगे.'
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.