Ira Khan Nupur Wedding: आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी के फंक्शंस शुरू हो गए हैं. खबरों की मानें तो ये दोनों सितारे 3 जनवरी को कोट मैरिज करेंगे. इस बीच आमिर खान के भाई फैसल खान ने भतीजी की शादी के पूरे प्लान को रिवील कर दिया. इसके साथ ही ये भी बताया कि इस शादी को ग्रैंड करने के लिए किस जगह पर ये दोनों सितारे शादी के बंधन में बंधेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उदयपुर में है शादी
फैसल खान (Faizal Khan) का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फैसल खान ने बताया- 'आयरा की शादी के फंक्शन 3 जनवरी को शुरू होंगे. इसके बाद उदयपुर में शादी के कुछ फंक्शंस होंगे. वहीं 13 जनवरी को मुंबई में बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारों के लिए शानदार फंक्शन रखा जाएगा.'


 



 


कब से कब तक चलेंगे फंक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयरा खान (Ira Khan) और नुपुर 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज करेंगे. इसके बाद उदयुपर में डेस्टिनेशन वेडिंग होगी. इन दोनों के शादी के फंक्शन 3 जनवरी से 13 जनवरी तक होंगे. आयरा और नुपुर की बीते महीने यानी कि दिसंबर में केलवन सेरेमनी हुई थी. जिसके वीडियो और फोटोज को आयरा ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था.


 



 



 


 


रोशनी से सजा आमिर खान का घर
बेटी की शादी की तैयारियों में आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता काफी बिजी हैं. आमिर खान और रीना दोनों का ही घर रोशनी से जगमगा रहा है. इसके पहले नुपुर ने भी अपने घर के अंदर का नजारा दिखाया था जो फूलों से सजा हुआ था. आपको बता दें, आयरा खान मेंटल हेल्थ को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम करती हैं तो वहीं नुपुर शिखरे जिम ट्रेनर हैं. दोनों लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर साथ की फोटोज भी शेयर करते रहते हैं.