मुंबई : सुपरस्टार आमिर खान को हॉलीवुड में कोई दिलचस्पी नहीं है लेकिन भविष्य में रूचिकर अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट की पेशकश मिलने पर वह उसे जरूर करना चाहेंगे।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आमिर से जब भविष्य में हॉलीवुड में काम करने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अमेरिका जाने और वहां काम करने में मेरी कोई रूचि नहीं है। मैं बस भारतीय फिल्में करना चाहता हूं। मेरा दर्शकों से यहां पिछले 25-26 साल से एक रिश्ता है जिसका मैं लुत्फ़ उठाता हूं और इसे काफी महत्व देता हूं। उन्होंने कहा कि इसका यह मतलब नहीं है कि वैश्विक स्तर पर लोगों का मनोरंजन करना गलत बात है। मुझे बस इसमें रूचि नहीं है। यह मेरे करियर को साधने का कोई जरिया नहीं है कि मैं अंतरराष्ट्रीय फिल्में करने के लिए प्रयास करूं। हालांकि आमिर ने कहा कि कोई दिलचस्प अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट मिलने पर वह उसे जरूर करना चाहेंगे।


आमिर ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं अडिग हूं कि मैं अंतरराष्ट्रीय फिल्म नहीं करूंगा। अगर मुझे कुछ दिलचस्प करने का मौका मिला तो मैं जरूर करूंगा। कला की कोई सीमा नहीं होती। अगर मुझे जापान से कोई प्रस्ताव मिला और वह अच्छा हुआ तो मैं उसे जरूर करूंगा।