`मैं रातभर बैठकर पीता था शराब...` आमिर खान की जिंदगी में जब आ गया था ऐसा वक्त, हो गई थी ये हालत
Aamir Khan हाल ही में नाना पाटेकर के साथ चिट चैट की. इस दौरान एक्टर ने अपनी बुरी आदतों का खुलासा किया. इन्होंने बताया कि एक वक्त ऐसा था कि ये रात भर बैठकर सिर्फ दारू पिया करते थे.
Aamir Khan Drink All Night: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) लंबे लक्त से एक हिट को तरह रहे हैं. वैसे तो आमिर फिल्मों को लेकर हमेशा अपने व्यूज शेयर करते रहते हैं, लेकिन बहुत ही कम मौकों पर वो अपनी जिंदगी के वो राज खोलते हैं जिसके बारे में उनके फैंस बिल्कुल भी पता नहीं है. हाल ही में एक्टर ने यूट्यूब चैनल से बात करते हुए अपनी सबरे बुरी आदतों के बारे में बताया. एक्टर ने कहा कि उनकी जिंदगी में एक ऐसा वक्त भी आ गया था कि वो पूरी रात बस दारू बैठकर पीते रहते थे.
दारू की लग गई थी बुरी लत
Zee Music कंपनी के यूट्यूब चैनल से बात करते हुए आमिर खान ने ये राज खोले. आमिर खान ने कहा- 'मैं अब शराब पीना छोड़ चुका हूं लेकिन अभी भी सिगरेट पीता हूं. लेकिन एक वक्त ऐसा आ गया था कि मैं रात भर बैठकर शराब पीता था. ये कुछ लोगों की हैबिट होती है और मेरी भी थी. लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि जो मैं कर रहा हूं वो ठीक नहीं है. लेकिन अपने आपको रोक नहीं पा रहा था.'
इस आदत से हूं परेशान
इस कैडिंग चैट में आमिर खान के साथ नाना पाटेकर भी मौजूद थे. तभी आमिर ने कहा कि उनकी और सबसे बुरी आदत है अनुशासित नहीं होना. लेकिन तभी नाना ने टोका कि फिल्मों की शूटिंग को लेकर नहीं. इस पर आमिर ने कहा- 'मैं फिल्मों की शूटिंग में हमेशा वक्त पर पहुंचता हूं. तो मैं फिल्मों और काम को लेकर बिल्कुल अनुशासित हूं. लेकिन लाइफ में कुछ चीजों को लेकर इनडिसिप्लिन हूं.'
पूछताछ के बाद अल्लू अर्जुन की लीगल टीम पहुंची संध्या थिएटर, पुलिस करेगी सीन रिक्रिएट?
आखिरी बार इस फिल्म में आए थे नजर
आमिर खान आखिरी बार स्क्रीन पर 'लाल सिंह चड्ढा' मूवी में नजर आए थे. ये फिल्म 11 अगस्त,2022 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर और मोना सिंह थीं. इसका निर्देशन अद्वैत चन्दन ने किया था. फिल्म से आमिर को काफी उम्मीदें थीं लेकिन फिल्म फ्लॉप रही.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.