Aamir Khan Latest news: आमिर खान इस वक्त काम से ब्रेक लेकर परिवार के साथ खास वक्त गुजार रहे हैं. घर में कभी परिवारवालों के साथ तो कभी इंडस्ट्री में अपने दोस्तों के साथ वो महफिल जमाते रहते हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने अपनी मां का जन्मदिन भी परिवार और करीबियों के साथ सेलिब्रेट किया जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब आमिर खान (Aamir Khan) की बहन निखत ने कुछ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिनमें से एक फोटो से सभी का ध्यान खींच लिया है. वो फोटो है आमिर खान की उनके भाई फैसल खान (Faisal Khan) के साथ. जिसमें दोनों एक दूसरे के गले मिलते दिख रहे हैं. ये फोटो इसलिए चर्चा में आ गई है क्योंकि काफी समय पहले फैसल ने ना सिर्फ आमिर बल्कि अपने पूरे परिवार पर काफी गंभीर आरोप लाए थे और उनसे दूरी बना ली थी. तब फैसल ने कहा था कि उनका परिवार उन्हें पागल साबित करना चाहता था लेकिन उन्होंने एक लंबी लड़ाई लड़ी और वो जीत भी गए. ऐसे में फैसल का फिर से फैमिली फंक्शन में शामिल होना और आमिर के गले लगना इस बात का इशारा है कि परिवार में अब सब कुछ ठीक हो रहा है. 



बहनों और परिवार संग वक्त बिताते दिखे आमिर
लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होते ही आमिर खान ने एक्टिंग से ब्रेक का ऐलान कर दिया था जिसके बाद से वो सारा समय परिवार और दोस्तों के साथ बिता रहे हैं. कुछ समय पहले कपिल शर्मा शो की टीम और कैरी ऑन जट्टा 3 की स्टार कास्ट के साथ आमिर समय बिताते दिखे थे तो उससे पहले आमिर सलमान और शाहरुख खान के साथ भाईजान के घर पर नाइट आउट के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने फुल मस्ती वाला टाइम साथ बिताया और दोनों ने आमिर को ब्रेक से वापस जल्द लौटने की सलाह भी दी.