Laal Singh Chaddha Worldwide Income: आमिर खान (Aamir Khan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) को लेकर देशभर में खूब बवाल हो रहा है.  इस फिल्म की कहानी जो भी हो लेकिन एक्टर की फिल्म को बैन करने का फितूर लोगों के दिमाग में ऐसा चढ़ा है कि इसका असर फिल्म की कमाई पर भी होने लगा है. आमिर खान पिछले चार साल से इस फिल्म की तैयारियों में लगे हुए हैं और इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आते ही लोगों का एक्टर के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस देश में जितना आमिर की फिल्म का विरोध किया जा रहा है, उतनी ही प्रशंसा विदेश में मिल रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में कमाई की रफ्तार ढीली


'लाल सिंह चड्ढा' की ढीली शुरुआत के बाद अब लगता है धीरे-धीरे इस फिल्म की कमाई बढ़ सकती है. जी हां, ओपनिंग डे के मुकाबले यूं तो इस फिल्म की कमाई में काफी तगड़ा झटका लगा है लेकिन जिस तरह का प्यार फिल्म को विदेशों में मिल रहा है, उसे देखकर लग रहा है कि एक्टर के नुकसान की भरपाई हो जाएगी. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 11 करोड़ 70 लाख का बिजनेस किया था, दूसरे दिन 7.26 करोड़ और तीसे दिन नौ करोड़ का बिजनेस किया. लेकिन इस फिल्म को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े विदेश से आ रहे हैं.


विदेश में ताबड़तोड़ कमाई


इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म चाहे कोई कमाल ना दिखा रही हो लेकिन कमाई के मामले में लाल सिंह चड्ढा ओवरसीज में धमाल मचा रही है. पहला दिन  यानी गुरुवार को इस फिल्म ने 8.20 करोड़ का बिजनेस किया, दूसरो दिन फिल्म ने 13.40 करोड़ रुपए कमाए, तीसरे दिन फिल्म की 9.40 करोड़ की कमाई हुई और चौथे दिन फिल्म की कमाई  13.25 करोड़ के लगभग हुई. जिसका मतलब है कि फिल्म की अबतक की कुल कमाई लगभग 43.25 करोड़ हो गई है.


सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म 


boxofficeworldwide.com की रिपोर्ट के मुताबिक लाल सिंह चड्ढा को विदेशों की ऑडियंस से भरपूर प्यार मिल रहा है. रिलीज के महज चार दिनों में लाल सिंह चड्ढा साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. यही नहीं विदेशों में इस फिल्म की कमाई के आंकड़े ने भारतीय बॉक्स ऑफिस की कमाई को भी पछाड़ दिया है. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर