Deva Teaser: एक्शन के बाप निकले शाहिद कपूर, 52 सेकेंड में मचाया ऐसा कोहराम, दुश्मनों का हो गया सूपड़ा साफ
Advertisement
trendingNow12588898

Deva Teaser: एक्शन के बाप निकले शाहिद कपूर, 52 सेकेंड में मचाया ऐसा कोहराम, दुश्मनों का हो गया सूपड़ा साफ

Shahid Kapoor की मचअवेटेड फिल्म देवा का टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर में शाहिद कपूर ऐसा एक्शन करते नजर आ रहे हैं जिसे देखकर अच्छे अच्छों के पसीने छूट गए. ये फिल्म 31 जनवरी को थिएटर में रिलीज होगी.

 

शाहिद कपूर देवा फिल्म

Deva Film Teaser: इस साल की शुरुआत में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) एक्शन थ्रिल का ऐसा डोज देने वाले हैं जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. फिल्म में शाहिद पुलिस वाले बने हैं जो बंदूक के साथ-साथ गुंडों पर हर उस चीज से वार करता है जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. इस 52 सेकेंड के टीजर में शाहिद ने बता दिया कि वो इस महीने के आखिर में थिएटर में अपनी फिल्म के जरिए एक बड़ा धमाका करने को तैयार हैं.

सिर्फ एक्शन से जीता दिल
52 सेकेंड के टीजर में कोई डायलॉग तो नहीं है. लेकिन एक्शन इतना कूट-कूटकर भरा है जिसे देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि इस बार शाहिद ताबड़तोड़ एक्शन से बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश करने वाले हैं.

 

 

खूंखार बनें शाहिद
'देवा' (Deva) के टीजर में शाहिद कपूर व्हाइट शर्ट और जींस पहने कभी डांस करते नजर आ रहे हैं तो कभी पुलिस की जीप में सवार होकर हाथ में गन थामे दुश्मनों पर वार करते दिख रहे हैं. इस टीजर में भले ही डायलॉग नहीं है लेकिन फैंस को बांधे रखने के लिए काफी है. इशाहिद शानदार स्टंट्स करते नजर आ रहे हैं, जिससे इतना तो साफ है कि ये सिर्फ मूवी की एक झलक है असली माल तो आपको फिल्म में देखने को मिलेगा.

 

 

31 जनवरी को होगी रिलीज
शाहिद कपूर की 'देवा' फिल्म 31 जनवरी को थिएटर में रिलीज होगी. इसमें शाहिद के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में है. इसके अलावा पावेल गुलाटी है. फिल्म का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है. जबकि जी स्टूडियो और रॉय कपूर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. ये एक्शन से लबालब  थ्रिलर फिल्म 31 जनवरी को थिएटर में रिलीज होगी. इससे पहले शाहिद कपूर कृति सेनन के साथ 'तेरी बातों में उलझा जिया रे' फिल्म में दिखे थे. ये मूवी बीते साल 2024 में रिलीज हुई थी.

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Trending news