नई दिल्ली: आमिर खान (Aamir Khan) ने सोशल मीडिया से अपने अकाउंट हटा दिए हैं. उन्होंने ऐसा करने की कोई वजह नहीं बताई थी, लेकिन अब वजह सामने आ गई है. आमिर ने सोशल मीडिया क्यों छोड़ा है ये उन्होंने खुद साफ कर दिया है. आमिर खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया क्यों छोड़ा है. 


आमिर ने बताई वजह


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, इस वीडियो में आमिर खान (Aamir Khan) कह रहे हैं कि वे कभी भी सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं थे. न ही उन्होंने अपनी टीम को कभी भी अच्छा कंटेंट बनाने के लिए कहा. उन्होंने कहा, 'आप लोग अपनी थियोरी मत लगाएं, मैं सोशल मीडिया पर हूं कहां. मैं वैसे भी सोशल मीडिया पर डालता नहीं हूं, अपनी धुन में रहता हूं. पहले भी फिल्मों के बारे में तो बताता ही था. अब ऐसे में मीडिया का रोल अधिक बढ़ गया है, उनके माध्यम से फिल्मों से जुड़ी खबरें पहुंचेंगी.'


 



आमिर ने सोशल मीडिया पर की थी घोषणा


आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'दोस्‍तों, मेरे जन्‍मदिन पर इतने प्‍यार और इतनी गर्मजोशी के लिए आपका शुक्रिया. मेरा द‍िल भर आया है. दूसरी खबर ये है क‍ि ये मेरा सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्‍ट है. ये देखते हुए कि मैं 'बहुत' एक्टिव हूं, मैंने फैसला लिया है कि ये दिखावा बंद कर दूं. हम वैसे ही बातचीत करेंगे जैसे पहले करते थे. साथ ही AKP ने अपना ऑफिशियल चैनल क्रिएट किया है. इसलिए भविष्य में मुझसे और मेरी फिल्मों से जुड़े अपडेट्स वहां देखे जा सकते हैं.'


इस फिल्म में आएंगी नजर


वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान (Aamir Khan) हाल ही में फिल्म 'कोई जाने न' के गाने 'हरफनमौला' में नजर आए थे. अब उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) भी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में एक्टर के साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor) लीड रोल में हैं.  


ये भी पढ़ें:  Aamir Khan ने सोशल मीडिया से ली विदाई, कहा- दिखावा बंद करने का समय आ गया