मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) और शतरंज के ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद (Vishwanathan Anand) हाल ही में शतरंज खेलने और कोविड-19 से प्रभावित शतरंज समुदाय के सदस्यों के लिए धन जुटाने के लिए एक ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल हुए. उनके रोमांचक खेल और बातचीत ने उनके रुचि के विभिन्न विषयों को पार किया जिसने दर्शकों को बांधे रखा. इसके बाद आमिर खान ने एक बड़ा खुलासा भी कर दिया है. 


बायोपिक पर काम जारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आमिर से होने वाली यह बातचीत जल्द ही भारतीय ग्रैंडमास्टर पर बहुप्रतीक्षित बायोपिक पर चली गई, जिसपर वर्तमान में काम जारी है. आनंद एल राय के कलर येलो प्रोडक्शंस और महावीर जैन की सनडायल एंटरटेनमेंट द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित की जाएगी. 


'क्या यह भी कोई सवाल है?' - आमिर खान 


आमिर खान से जब पूछा गया कि क्या वह फिल्म में आनंद की भूमिका निभाने के इच्छुक हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, 'क्या यह भी कोई सवाल है?' इसके आगे आमिर ने कहा, 'विश्व का किरदार निभाना न केवल सम्मान और खुशी की बात होगी, बल्कि उनके दिमाग में उतरना भी बेहद रोमांचक होगा. जब भी मैं कोई किरदार निभा रहा होता हूं तो उस व्यक्ति के मन को समझने की कोशिश करता हूं. विश्व के एक वास्तविक व्यक्ति होने के कारण, मैं उसके मन को समझने और उसका दिमाग कैसे काम करता है, यह समझने के लिए उसके साथ बहुत समय बिताना होगा. मैं उनकी पत्नी और उनके परिवार से भी समझूंगा कि उनका दिमाग कैसे काम करता है. और उम्मीद है कि जब मैं ही विश्व का किरदार निभाऊंगा तो मैं उन्हें सरप्राइज दूंगा. अगर और जब ऐसा होता है, तो मैं इसके लिए तत्पर रहूंगा.'  


क्या बोले विश्वनाथन आनंद


लेकिन भूमिका में आमिर की रुचि पर आनंद का जवाब देते हुए कहा, 'और मैं वादा करता हूं कि मैं आपको ऐसी स्थिति में नहीं डालूंगा जहां आपको अपनी भूमिका के लिए वजन बढ़ाना पड़े.' 


स्क्रिप्टिंग पर हो रहा है काम


बता दें कि विश्वनाथन आनंद की बायोपिक स्क्रिप्टिंग अडवांस स्टेज में है और हम सभी इंतजार कर रहे हैं कि क्या आमिर खान फिल्म के लिए आनंद एल राय और महावीर जैन के विशाल संयोजन में शामिल होंगे.


इसे भी पढ़ें: कहां खो गईं 'तुम बिन' की खूबसूरत एक्ट्रेस Sandali Sinha, जानिए अब करती हैं क्या काम


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें