Rajasthan News: बड़ौदामेव में परेशानी से जूझ रहा देश का भविष्य, सुविधाओं से वांछित छात्र बोले, न टीचर्स और न ही शौचालय...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2588360

Rajasthan News: बड़ौदामेव में परेशानी से जूझ रहा देश का भविष्य, सुविधाओं से वांछित छात्र बोले, न टीचर्स और न ही शौचालय...

Rajasthan News: कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को कई सुविधाओं का अभाव है, जिनमें पीने का पानी और टॉयलेट की व्यवस्था भी शामिल है. इसके अलावा, विद्यालय में टीचर्स की भी कोई व्यवस्था नहीं है. इन जरूरतों की मांग को लेकर छात्राओं ने अलवर भरतपुर रोड पर जाम लगा दिया, जिससे वाहन चालक परेशान हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्राओं से समझाइश की और जाम खुलवाया.

Rajasthan News: बड़ौदामेव में परेशानी से जूझ रहा देश का भविष्य, सुविधाओं से वांछित छात्र बोले, न टीचर्स और न ही शौचालय...
Rajasthan News: बड़ौदामेव कस्बे के राजकीय कन्या महाविद्यालय में टीचर्स नहीं होने के कारण तथा सुविधाओं का अभाव के चलते छात्राओं ने परेशान होकर महाविद्यालय के सामने अलवर भरतपुर रोड को जाम कर दिया. पुलिस प्रशासन के पहुंचने पर छात्राओं को समझाइश कर रोड को सुचारु किया.
 
 
महाविद्यालय की छात्रा रिंकी बाई व अंकिता ने बताया कि बड़ौदा मेव में महाविद्यालय खुले हुए तीन साल हो गए हैं. लेकिन अभी तक सरकार ने महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु भूमि का आवंटन भी नहीं किया है. जोकि फिलहाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में ही संचालित है. जिसमे टीचर्स का अभाव हे. तथा महाविद्यालय में शौचालय की कोई सुविधाएं नहीं हे. जिससे महाविद्यालय की छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हे.

 
छात्राओं ने बताया कि पहले भी हमारे द्वारा अधिकारियों को इस संबंध में ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था. लेकिन हमारी समस्या का आज तक कोई समाधान नहीं हुआ.
महाविद्यालय में टीचर्स का अभाव.

 
छात्राओं का कहना है कि अभी उनका कोर्स पूरा नहीं हुआ है. तथा छात्राएं क्लास में आकर पढ़ना चाहती हैं. लेकिन शिक्षक हटा दिए जाने के कारण उनकी कक्षाएं बंद हो गई हैं. कुछ दिनों बाद विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी होनी वाली हैं. लेकिन शिक्षकों के अभाव में हमें परीक्षा संबंधित मार्गदर्शन देने वाला कोई नहीं है. जिसकी वजह से छात्राओं का भविष्य संकट में हैं. छात्राओं ने महाविद्यालय में शौचालय और पर्याप्त फर्नीचर नहीं होने के प्रति भी आक्रोश जाहिर करते हुए शनिवार को अलवर भरतपुर रोड को जाम किया. पुलिस प्रशासन द्वारा छात्राओं को समझाइश कर जाम को हटवाया गया.

 
आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान के दिशा निर्देशानुसार विद्यासंबल योजना अंतर्गत लगाए गए शिक्षकों से 24 सप्ताह से ज्यादा अध्यापन कार्य नहीं करवाया जा सकता. इस नियम के आधार पर नोडल महाविद्यालय बाबू शोभा राम राजकीय कला महाविद्यालय अलवर के प्राचार्य के निर्देश पर राजकीय कन्या महाविद्यालय बड़ौदा मेव से हिंदी, इतिहास, भूगोल और उर्दू विषयों के चार शिक्षकों को कार्य मुक्त कर दिया गया है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news