नई दिल्ली: 30 जून को अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का बॉलीवुड इंडस्ट्री में 20 साल पूरा हो जाएगा.  30 जून आने में अभी कुछ दिन बाकी है और अभिषेक बच्चन अपने करियर की इस एनिवर्सरी को हर दिन एक जश्न की तरह मना रहे हैं. अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'रोड टू 20' सीरीज शुरू की है, जिसमें वो अपने करियर यात्रा को एक वीडियो के जरिए साझा कर रहे हैं. शुक्रवार को अभिषेक बच्चन ने #RoadTo20 वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी मां जया बच्चन के साथ की अपनी पहली फिल्म 'देश' को याद किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभिषेक बच्चन ने  #RoadTo20 शेयर कर याद किया कि साल 2002 में किस तरह से उन्हें उनकी मां जया बच्चन के साथ पहली बार फिल्मी पर्दे पर काम करने का सुनहरा मौका मिला था. अभिषेक बच्चन ने बताया बंगाली फिल्म 'देश' में उन्हें अपनी मां जया बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला, इस फिल्म में उन्होंने जया बच्चन के बेटे का रोल प्ले किया था. अभिषेक बच्चन ने कैप्शन में लिखा, '  #RoadTo20 साल 2002, वैसे तो इस साल बहुत कुछ हुआ लेकिन सबसे ऊपर रहा मेरी मां के साथ मेरा फिल्म में काम करना. राजा सेन द्वारा निर्देशित फिल्म 'देश' जोकि एक बंगाली फिल्म थी. मैं उस समय कोलकाता में एक फंक्शन के लिए पहुंचा था. मेरी मां ने मुझे फोन किया और कहा मुझे आकर मिलो. वो पश्चिम बंगाल के पास सिलीगुड़ी में फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. इस फिल्म में मुझे उनके बेटे का छोटा का रोल प्ले करने का मौका मिला और मैंने किया.'



इसके अलावा अभिषेक बच्चन ने #RoadTo20 के साथ अपनी एक और सुनहरी याद साझा की. साल 2002 में ही फिल्म 'ओम जय जगदीश' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में भी अभिषेक बच्चन नजर आए थे. अनुपम खेर ने पहली बार इस फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था. अभिषेक ने लिखा, ' मेरे शिक्षक, मेरे गुरू अनुपम चाचा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ओम जय जगदीश. उन्होंने एक अभिनेता के तौर पर मेरी कमियों को दूर करने में काफी मदद की. वो एक बेहतरीन गुरू हैं '


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें