माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस ठप: मुंबई एयरपोर्ट पर फंस गए अर्जुन रामपाल, लेनी पड़ी दूसरी फ्लाइट
Microsoft Issue: शुक्रवार को दुनियाभर में हाहाकार मच गया जब माइक्रोसॉफ्ट की सर्विसेज ठप हो गई. एविएक्शन सेक्टर पर भी इसका जबरदस्त असर देखने को मिला. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल को भी इससे जूझना पड़ा. चलिए बताते हैं माइक्रोसॉफ्ट आउटरेज पर क्या बोले अर्जुन कपूर.
शुक्रवार को दुनियाभर में हाय-तौबा मच गया जब क्राउडस्ट्राइक के अपडेट से माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस ठप हो गई. इसका असर एविएशन सेक्टर, बैंकिंग सर्विसेस और कई इमरजेंसी सेवाओं पर पड़ा. देशभर के एयरपोर्ट से लोगों के वीडियोज सामने आए जिनकी फ्लाइट में देरी हो गई. अब बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल का रिएक्शन भी माइक्रोसॉफ्ट आउटेज पर सामने आया है.
Microsoft 365: अर्जुन रामपाल ने मुंबई एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने माना कि माइक्रोसॉफ्ट आउटेज की वजह से एयरलाइन सेवाएं इफेक्ट हुई हैं. उन्होंने कहा, 'हां ये सच है. इनकी सेवाएं बंद है. मुझे नहीं पता आखिर क्या हुआ है. अब मैंने दूसरी एयरलाइन की टिकट ली हैं. अब मैं रवाना हो रहा हूं.'
माइक्रोसॉफ्ट के कस्टमर्स
बात करें माइक्रोसॉफ्ट एज्योर के कस्टमर्स की तो दुनियाभर में कई बड़े बड़े ब्रांड, सेक्टर और चैनल्स इससे जुड़े हुए हैं. सीमेंस, एचपी, वॉलमार्ट, कोका-कोला, शेवरॉन, चिल्ड्रेन्स मर्सी, नासा, द अमेरिकन रेड क्रस, बैंक ऑफ अमेरिका से लेकर व्हर्लपूल जैसी बड़ी कंपनियां इसके भरोसे हैं.
माइक्रोसॉफ्ट संकट से बॉलीवुड एक्टर भी परेशान, एयरपोर्ट्स पर यात्री हलकान, बेबस दिखीं सरकारें
भारत सरकार ने भी की बात
वहीं भारत सरकार का बयान भी माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस ठप होने को लेकर आया. रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने बयान में बताया कि वह माइक्रोसॉफ्ट और उनकी टीम से संपर्क में हैं. वहीं दुनियाभर की 1400 फ्लाइट कैंसिल हो गई.