नई दिल्ली: 28 दिनों अस्पताल में रहने के बाद लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) रविवार को डिस्चार्ज हो गई हैं. उन्हें निमोनिया हुआ था और सांस लेने में तकलीफ थी. अब उनके डिस्चार्ज होने की खबर को सुनकर जहां उनके फैंस में खुशी की लहर है, वहीं लता के मुंहबोले बड़े भाई और बॉलीवुड के अभिनय सम्राट दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जताई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिलीप कुमार ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने खुशी को फैंस के साथ शेयर किया. इतना ही नहीं उन्होंने इस ट्वीट में अपने बड़े भाई होने का अहसास भी कराया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा ''ये जानकर बेहद उत्साहित हूं कि मेरी छोटी बहन लता अब अच्छा महसूस कर रही हैं और अब घर पर हैं. प्लीज अपना ध्यान रखो.'' देखिए यह ट्वीट...



इस तस्वीर की बात करें तो यह कुछ साल पहले की तस्वीर है. जिसमें जिसमें दिलीप कुमार, सायरा बानो और लता मंगेशकर नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में तीनों ने एक दूसरे का हाथ थामा हुआ है और उनके चहरों पर आत्मीयता और प्यार साफ झलक रहा है. 


याद दिला दें कि कल शाम लता मंगेशकर ने ट्वीट करके अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा है, 'नमस्कार, पिछले 28 दिनों से मैं ब्रीच कैंडी अस्पताल में थी. मुझे निमोनिया हुआ था. डॉक्टर चाहते थे कि मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊं फिर घर जाऊं. आज मैं घर वापस आ गई हूं. ईश्वर माई बाबा के आशीर्वाद और आप सबके प्यार, प्रार्थना से मैं अब ठीक हूं. मैं आप सभी की ह्रदय से आभारी हूं.'


ये वीडियो भी देखें:



बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें