अन्नू कपूर और मनोज जोशी स्टारर फिल्म 'हमारे बारह' पिछले कई दिनों से विवादों में थी. ये मामला बॉम्बे हाईकोर्ट भी पहुंचा, जहां आरोप लगाया गया था कि फिल्म मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है और धर्म को बदनाम करती है. अब मंगलवार को अदालत ने कहा कि फिल्म 'हमारे बारह' में मुस्लिम समुदाय या कुरान के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. यह फिल्म वास्तव में महिलाओं के उत्थान के लिए है. जस्टिस बीपी कोलाबावाला और फिरदौस पूनीवाला की खंडपीठ ने कहा, फिल्म से सभी आपत्तिजनक दृश्य हटा दिए गए हैं. यह वास्तव में ''सोचने वाली फिल्म'' है. अब इन सब विवाद के बीच फिल्म के एक्टर मनोज जोशी ने 'जी न्यूज' के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने इस पूरे विवाद और कोर्ट में क्या हुआ, इसे लेकर डिटेल बताई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पद्म श्री से सम्मानित मनोज जोशी ने कहा, 'कोर्ट ने 'हमारे बारह' को हरी झंडी दे दी है. ये फिल्म औरतों के हक में बनाई गई है. हाईकोर्ट ने भी माना है कि फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. ये तो स्त्री सम्मान में बनाई गई है. औरते सिर्फ उपयोग करके फेंक देने या किसी की पैर की जूती नहीं है. हमारे देश में दुर्गा की पूजा होती है. औरतों के सम्मान के रूप में ही मां दुर्गा को पूजा जाता है. भगवान राम तक को कौशल्या के राम कहा जाता है. ये देश मां-बहनों की पूजा व सम्मान देने वाला है. हमने भी ऐसी ही फिल्म बनाई है.'


'हमारे बारह' पर क्या बोले मनोज जोशी
आगे वह कहते हैं, 'औरतों केवल बच्चे पैदा करने की मशीन नहीं हैं. ये फिल्म इसी बात का कठोर विरोध करती है. दूसरी बात ये गौर करने वाली है कि 'हमारे बारह' को लिखने वाले राइटर सूफी खान (फिल्म राइटर की टीम में शामिल) हैं जो कि मुस्लिम समुदाय से आते हैं. उन्होंने जो देखा है, वही लिखा और हमने दर्शाया है'.'



'हमारे बारह' की नई रिलीज डेट को लेकर अपेडट
मनोज जोशी ने फिल्म की नई रिलीज डेट को लेकर भी अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि कुछ ही घंटों में मेकर्स नई रिलीज डेट जारी कर देंगे. उन्हें लगता है कि शाम तक वह नया अपेडट साझा कर सकते हैं.


क्यों सलमान-शाहरुख जैसे एक्टर्स ऐसी फिल्में नहीं करते?
जब एक्टर से पूछा गया कि आखिर 'आर्टिकल 370', 'द कश्मीर फाइल्स' और 'हमारे बारह' जैसी फिल्मों में बड़े एक्टर्स व ए लिस्टर्स जैसे कलाकार सामने क्यों नहीं आते हैं? तब मनोज जोशी ने कहा कि उन्हें लगता है कि सभी एक्टर्स को ऐसे मुद्दों पर भी फिल्में करने चाहिए. मगर ज्यादातर लोग ऐसे मुद्दों को देख छुप जाते हैं. वह सामने नहीं आते हैं. हो सकता है कि वह विवाद में नहीं पड़ना चाहते हो.


जनसंख्या और मुसलमान... बवाल के बाद कटे सीन्स, अन्नू कपूर की 'हमारे बारह' की रिलीज का रास्ता साफ



 


क्या विवाद से फिल्मों के कारोबार में फायदा होता है 
मनोज जोशी ने फिल्मों के विवाद पर भी बातचीत की. उन्होंने कहा, 'कुछ लोगों की ऐसी सोच होगी कि विवाद से फिल्म को फायदा होगा. मगर मेरी ऐसी सोच नहीं है. मैं अपने कंटेंट पर विश्वास रखता हूं.'