ड्रीम प्रोजेक्ट 'फतेह' के प्रमोशन में बिजी सोनू सूद, बोले- हर आदमी में होता है सुपर हीरो
Advertisement
trendingNow12589287

ड्रीम प्रोजेक्ट 'फतेह' के प्रमोशन में बिजी सोनू सूद, बोले- हर आदमी में होता है सुपर हीरो

Fateh Film के प्रमोशन में सोनू सूद काफी बिजी है. फिल्म के ट्रेलर को लोगों का खूब प्यार मिला जिसके बाद सोनू सूद की फतेह को लेकर लोगों में बज बना हुआ है. हाल ही में एक्टर प्रमोशन करते नजर आए जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

 

सोनू सूद

Sonu Sood Fateh Film: सोनू सूद अपनी अपकमिंग फिल्म 'फतेह' की रिलीज को लेकर बेहद एक्साइटेंड हैं. साइबर क्राइम और उसके खिलाफ लड़ाई पर बनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे सोनू रविवार को फैंस के साथ खास पलों को बिताते नजर आए. सूद के साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज भी नजर आईं. 

फैंस से मिले सोनू सूद

सोशल मीडिया पर एक्टिव सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'फतेह 10 जनवरी को.' इसके साथ ही वीडियो में वहां जुटे फैंस से कहते नजर आए, 'भाई लोग आपको कैसा लग रहा है. फतेह 10 जनवरी को आ रही है, आप लोग तैयार हैं.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

 

'फतेह' को ड्रीम रोल बताने वाले सोनू सूद फिल्म की सफलता के लिए हाल ही में उज्जैन स्थित महाकाल के दर पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए मुंबई स्थित सिद्धिविनायक के दर पर मत्था भी टेका और शिर्डी के साईं बाबा के मंदिर भी जाकर दर्शन-पूजन किए.'

सोनू सूद का ड्रीम प्रोजेक्ट

फतेह को लेकर हाल ही में कई इंटरव्यूज भी दिए. जिसमें एक्टर  ने बताया कि कैसे उनकी फिल्म 'फतेह' ने उन्हें अपने अंदर के सुपरहीरो को ढूंढने में मदद की. सोनू ने कहा, 'मुझे लगता है कि 'फतेह' मेरी ड्रीम भूमिका रही, जिसे मैं हमेशा से निभाना चाहता था. एक आम आदमी, जिसके अंदर एक सुपरहीरो है. मेरा मानना ​​है कि हर आम आदमी के अंदर एक सुपर हीरो होता है. आपको बस उसे खोजने की जरूरत है. मुझे खुशी है कि 'फतेह' के साथ मैं खुद के उस पक्ष को खोजने में सक्षम रहा और मुझे उम्मीद है कि जब दर्शक इसे देखेंगे, तो उन्हें न केवल मनोरंजन मिलेगा, बल्कि वे प्रेरित भी होंगे.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

 

जब अभिनेता से पूछा गया कि उनके लिए 'फतेह' का क्या मतलब है, तो उन्होंने बताया था, 'मुझे लगता है कि जब आप किसी की उम्मीद बन सकते हैं, तो यह मायने नहीं रखता कि आप कितने अमीर, प्रसिद्ध या प्रभावशाली हैं. हम कभी-कभी किसी के उम्मीद बन जाते हैं और जब वह व्यक्ति हमसे मिलता है तो उसे लगता है कि उसका जीवन बदल जाएगा. मुझे लगता है यही सच्चा 'फतेह' है - जब आप किसी का जीवन बदल या सुधार सकते हैं, तो यही असली 'फतेह' है.'

10 जनवरी को होगी रिलीज

अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में जुटे सोनू सूद हाल ही में अमृतसर पहुंचे थे. पवित्र शहर की अपनी यात्रा के बारे में बात करते हुए, एक्टर ने बताया था, 'पंजाब मेरी मातृभूमि है और एक निर्देशक के तौर पर शुरुआत को लेकर मेरे मन में था कि इसकी शुरुआत स्वर्ण मंदिर से होनी चाहिए. यहां पर मैं पला और बढ़ा. एक निर्देशक के तौर पर अपने शहर में वापसी से मुझे गर्व हो रहा है.'

सोनू सूद के निर्देशन में बनी फिल्म 'फतेह' की बात करें तो इसमें सूद के साथ जैकलीन फर्नांडीज, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज के उमेश केआर बंसल और शक्ति सागर प्रोडक्शंस की सोनाली सूद ने किया है. सह-निर्माण अजय धामा ने किया . ये 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

इनपुट- एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

 

 

Trending news