नई दिल्ली: साउथ सिनेमा के स्टार रजनीकांत ने टैक्स माफी को लेकर मद्रास हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दरअसल अपने मैरिज हॉल के टैक्स को लेकर मद्रास हाई कोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने चेन्नई में अपनी प्रोपर्टी (श्री राघवेंद्र कल्याण मंडपम) के लिए ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन द्वारा 6.5 लाख रुपये के टैक्स की मांग के खिलाफ याचिका दायर की है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपनी इस याचिका में रजनीकांत ने कोरोना काल का हवाला देते हुए अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से 24 मार्च के बाद से मैरिज हॉल बंद है. इस दौरान वहां से कोई राजस्व उत्पन्न नहीं हुआ. इसलिए टैक्स का मांग करना उचित नहीं है.


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें