Rashmika Mandanna lifting 70kg weights: रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अपनी एक्टिंग के अलावा फिटनेस के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं. वो एक फिटनेस फ्रीक लड़की हैं. चाहे योगा हो, कार्डियो हो, या फिर जिम में वर्कआउट करना हो रश्मिका हर तरह की एक्सरसाइज को एंजॉय करती हैं. वहीं, खुद फिट रहने के साथ-साथ वो अपने फैंस को फिटनेस के लिए प्रेरित करती हैं. वो अक्सर अपनी फिटनेस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. अब एक बार फिर रश्मिका (Rashmika Mandanna) के वर्कआउट वीडियो ने हर किसी को हैरान कर दिया है. 


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)


 


रश्मिका उठा रही हैं 70 किलो वजन


 


रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो स्क्वाट्स करते हुए 70 किलो हैवीवेट उठाती दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने नारंगी रंग की टाई-डाई लेगिंग के साथ पीले रंग का क्रॉप टॉप पहना है. साथ ही रश्मिका ने अपने बालों को बन में बांधा हुआ है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, '75kgs एक पैर पर, हो गया. Noiceeeee.'



 


इस फिल्म में आएंगी नजर


 


रश्मिका मंदाना का वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्दी ही बॉलीवुड मूवी 'मिशन मजनू' में दिखाई देंगी. इस फिल्म में उनकी जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​के साथ बनने वाली है. ये एक स्पाई-थ्रिलर फिल्म होगी. इसके अलावा रश्मिका वरुण धवन के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म में भी दिखाई देंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ सिनेमा में रश्मिका मंदाना के पास ब्लॉकबस्टर मूवी 'पुष्पा' का सीक्वल 'पुष्पाः द रूल' भी है. इस फिल्म पर जल्द ही काम शुरू होने जा रहा है. इस फिल्म में लोग एक बार फिर अल्लू अर्जुन और रश्मिका की शानदार जोड़ी देख पाएंगे. 


यह भी पढ़े-


संजय दत्त की पत्नी संग सालों लिव इन में रहा ये खिलाड़ी, अब 48 की उम्र में इस हीरोइन से रचा रहा है कोर्ट मैरिज


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें