नई दिल्ली : नए साल की शुरुआत हो चुकी है और बॉलीवुड में भी इसका स्वागत धमाकेदार अंदाज में किया गया. कुछ स्टार्स ने इस दिन को फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट किया तो कुछ ने फैंस के साथ. एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपने न्यू ईयर को डांस वीडियो के जरिए खास बनाया. अदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस वीडिया को शेयर किया है जिसे देखकर लोग उन्हें फनी-फनी सलाह दे रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अदा शर्मा के इस वीडियो को अब तक आठ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. अदा शर्मा इस वीडियो में  हिट सॉन्ग ‘साकी साकी..’ पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. बोल्ड अंदाज में ग्लैमरस ड्रेस में डांस करते हुए अदा अपने इस डांस वीडियो के जरिए एक संदेश देने की कोशिश कर रही हैं. 



अदा ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि लोग उनसे बोलते हैं कि आप एल्कोहल को लेकर कोई अवेयरनेस वीडियो क्यों नहीं करती तो ये पोस्ट उनके लिए है. एल्कोहल शरीर का कैसे नुकसान पहुंचाती है आप देख सकते हैं. 


इस एक्ट्रेस ने साड़ी पहनकर की EXERCISE, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है VIDEO


बता दें कि अदा ने फिल्म '1920' से डेब्यू किया था और इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर फीमेक का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. हालांकि, इसके बाद वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ओर चली गई और उन्होंने कई साउथ फिल्मों में काम किया है.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें