Tanu Cahndel Pregnant: राखी सावंत (Rakhi Sawant) की एफआईआर के बाद उनके शौहर आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) जेल की सलाखों के पीछे हैं. राखी ने आदिल के खिलाफ कई पुलिस में शिकायत की थी. इस बीच राखी सावंत ने ये भी खुलासा किया था कि आदिल की गर्लफ्रेंड तनु चंदेल प्रेग्नेंट है. वहीं अब प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच तनु चंदेल हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट हुईं. इस दौरान तनु से राखी को लेकर सवाल पूछा गया. तनु पहले तो गाने के बारे में बात करती रही. इसके बाद जब उनसे दोबारा राखी को लेकर पूछा गया तो वो सवाल को इग्नोर करती नजर आईं. तनु का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इवेंट में पहुंचीं तनु चंदेल
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने आरोप लगाया है कि आदिल दुर्रानी और तनु चंदेल लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. यहां तक कि तनु की वजह से ही आदिल ने उन्हें धोखा दिया है. इन सबके बीच तनु चंदेल हाल ही में एक इवेंट में पहुंचीं. ये इवेंट गाने को लॉन्च करने का था.


 



 


राखी के सवाल को किया इग्नोर
तनु इस इवेंट में जैसे ही पहुंचीं तो उनसे राखी सावंत को लेकर कई सवाल पूछे गए. तनु पहले तो सही टोन में गाने की बात करती दिखी. पहले बोलीं- 'सभी लोग अच्छे से गाना देखना.'इसके बाद जब पैपराजी ने पूछा कि राखी के बारे में क्या कहेंगी. इस सवाल पर तनु की टोन चेंज हो गई और गुस्से में कहा- 'गाने के बारे में आप बताएंगे ना.'


 



 


राखी ने किया था प्रेग्नेंसी का खुलासा
कुछ दिन पहले ही राखी सावंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि आदिल की गर्लफ्रेंड तनु चंदेल प्रेग्नेंट है. इसके साथ ही राखी ने कहा था कि आदिल ने मेरे साथ बच्चे पैदा करने की प्लानिंग की थी. लेकिन अब वो किसी और को बेबी दे रहा है.


 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे