Tonk News: राजस्थान के टोंक जिले के निवाई थाना क्षेत्र के झिलाय रोड स्थित दीनदयाल कॉलोनी स्थित एक मकान में संदिग्ध हालत में महिला शव मिला है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के टोंक जिले में एक मकान में संदिग्ध हालत में महिला का शव मिलने सनसनी फैल गई. घटना निवाई थाना क्षेत्र के झिलाय रोड स्थित दीनदयाल कॉलोनी गली नंबर एक की है. सूचना मिलने पर थाना अधिकारी हरिराम वर्मा मय जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मकान में कमरे का गेट खोल कर देखा तो महिला मृत अवस्था में पाई गई, जिसकी सूचना पुलिस ने अपने उच्च अधिकारियों को दी. सूचना पर निवाई पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे. टोंक से MU/FSL की टीम को मौके पर बुलाया गया. टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए.
जानकारी के अनुसार, महिला कई वर्षों से अकेले ही किराए के मकान में दीनदयाल कॉलोनी में निवास कर रही थी. मृतक महिला क्षेत्र के जोधपुरिया गांव, चुरीया के समीप से आए हुए रिश्तेदारों ने बताया कि महिला के पति का 10 वर्ष पूर्व ही देहांत हो चुका है. मृतक महिला की पहचान सुशीला पत्नी स्वर्गीय राम प्रसाद गुर्जर निवासी ग्राम सुंथडा थाना बनेठा के रूप में की गई. वहीं पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोर्चरी में रखवाया गया.
घटना की सूचना मिलते ही टोंक पुलिस अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक बृजेंद्र सिंह भाटी घटनास्थल पर पहुंचे व घटना की जानकारी ली. प्रथम दृष्टिकता से पुलिस ने मृत्यु का कारण अनुसंधान के बाद ही बताने को कहा. पुलिस ने फिलहाल बोर्ड गठित कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं, घटनास्थल पर देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुषों की भीड़ एकत्रित हो गई.
रिपोर्टर- पुरषोत्तम जोशी
ये भी पढ़ें- हैवान मां! 2 साल की मासूम को कुएं में फेंका, फिर उठाया ऐसा कदम, जानकर उड़ जाएंगे होश
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!