Adil Hussain and Sandeep Reddy on Kabir Singh: कबीर सिंह में काम करने को लेकर एक्टर आदिल हुसैन ने बीते दिनों पछतावा जाहिर किया था. साथ ही संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म कबीर सिंह को एक्टर आदिल ने मिसोजिनिस्ट भी करार कर दिया था. आदिल हुसैन के इन कमेंट्स पर भड़कते हुए संदीप रेड्डी वांगा ने ट्विटर (X) पर एक पोस्ट भी किया था. जहां संदीप रेड्डी वांगा ने एक्टर को आड़े हाथ लेते हुए कहा था- 'पछातावा तो मुझे होता है कि मैंने तुम्हे कास्ट किया...' अब संदीप रेड्डी वांगा के इस गुस्से पर आदिल हुसैन ने अपना रिएक्शन दे दिया है. आइए, यहां जानते हैं आखिर आदिल हुसैन ने क्या कहा... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आदिल हुसैन का रिएक्शन आया सामने


संदीप रेड्डी वांगा के पोस्ट के बाद जूम ने आदिल हुसैन से बात की थी. जहां आदिल हुसैन ने कहा- 'मैं फिलहाल USA में हूं और मैं नहीं जानता कि क्या हुआ है. जब तक मैं न्यूज नहीं पढ़ लेता और उसके इर्द-गिर्द के अपडेट्स नहीं जान लेता. मैं क्लूलेस हूं कि उस तरफ क्या हो रहा है. मैंने सिर्फ एक ट्वीट किया था और मुझे लगता है मेरे कमेंट्स वह हर्ट हुए हैं और वह सिर्फ नाराज हैं. वह सिर्फ अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस कर रहे हैं जो उनका करना ठीक है, मैं बस यही कहना चाहूंगा.' 


'पछतावा तो मुझे है कि मैंने 'कबीर सिंह' में आपको कास्ट किया...', आदिल हुसैन पर बरसे संदीप रेड्डी वांगा


संदीप ने क्या कहा था?


आदिल हुसैन के कबीर सिंह में काम करने को लेकर पछतावा जाहिर करने के बाद संदीप रेड्डी वांगा ने बीते दिन एक सोशल मीडिया पर लिखा था- 'आपकी 30 आर्ट फिल्मों ने आपको इतना फेम नहीं दिलवाया होगा जितना आपके एक पछतावे ने आफके करियर को इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे दी . पछतावा तो मुझे होता है कि मैंने तुमको कास्ट किया. ये नहीं जाना कि तुम्हारा लालच तुम्हारे पैशन से बड़ा है. अब मैं तुम्हारे चेहरे को AI की मदद से बदलकर तुम्हें शेम से बचाउंगा. चलो अब हंस लो अच्छे से.' 



क्या था आदिल हुसैन का कमेंट?


AP पॉडकास्ट में आदिल हुसैने ने कबीर सिंह को लेकर कहा था, इस फिल्म की वजह से उन्हें इंसान के तौर पर बहुत छोटा महसूस हुआ. वह इतना सोच में पड़ गए थे कि आखिर उन्होंने ये किया क्यों. आदिल ने यह भी कहा था, उन्होंने वो फिल्म की जरूर थी लेकिन वह उससे सहमत नहीं थे, उनका खुद का रोल काफी अच्छा था लेकिन वह फिल्म समाज के हित के लिए नहीं है. साथ ही आदिल ने कहा था, उन्होंने करियर में पहली बार फिल्म बिना स्क्रिप्ट पढ़े साइन की थी, और उन्हें सिर्फ अफने किरदार के बारे में पता था और जब वह फिल्म थिएटर में देखने गए तो 20 मिनट में ही बाहर आ गए थे. 


'मैं शर्मिंदा...', संदीप वांगा की फिल्म करके पछता रहा एक्टर! अब कर दिया ऐसा कमेंट