Prabhas Kannappa Film: 'आदिपुरुष' (Adipurush) फिल्म के बुरी तरह से पिटने के बाद भी ऐसा लगता है कि प्रभास फिर से रिस्क लेने को तैयार हैं. 'आदिपुरुष' में भगवान राम के बाद प्रभास जहां कल्कि में भगवान विष्णु तो वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि 'कन्नप्पा' में शिव के रोल में नजर आएंगे. इस बात का खुलासा एक ट्वीट से हुआ जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विष्णु मांचू के साथ काम करेंगे प्रभास
ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक मनोबाला वी और रमेश बाला (Ramesh Bala) ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी. प्रभास की विष्णु मांचू के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार रिबेल स्टार प्रभास, विष्णु मांचू के ड्रीम प्रोजेक्ट कन्नप्पा- ए ट्रू एपिक इंडियन टेल में अहम रोल में नजर आएंगे.' इस पोस्ट को रीपोस्ट करके विष्णु मांचू ने लिखा- 'हर हर महादेव...कन्नप्पा.' इस ट्वीट को लेकर लोग प्रभास के रोल को लेकर कयास लगा रहे हैं. अगर ऐसा सच होता है तो ये तीसरी बार होगा कि प्रभास फिल्म में भगवान के रोल में नजर आएंगे. खबरों की मानें तो इस फिल्म में कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन हैं. 


 



 


 



 


इन फिल्मों में आएंगे नजर
'आदिपुरुष' के बाद प्रभास (Prabhas) की दो फिल्मों को लेकर चर्चा काफी तेज है. ये दो फिल्में 'सालार' और 'प्रोजेक्ट के' है. 'सालार' फिल्म पहले इसी 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसकी रिलीज तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. अब ये फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज होगी. वहीं 'कल्कि 2829 AD' भी काफी सुर्खियों में है. ये मल्टीस्टारर फिल्म है. जिसमें प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी और राणा दग्गुबाती भी होंगे. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है. लेकिन उन्हें ये भी डर है कि प्रभास की अपकमिंग फिल्मों का हाल भी वैसा ना हो जैसा 'आदिपुरुष' का हुआ.