दीपिका पादुकोण की तरह टीवी की `मधुबाला` ने भी बेटी का रखा यूनीक नाम, मतलब ऐसा...आप भी करेंगे तारीफ
Drashti Dhami ने बेटी के जन्म के एक महीने बाद उसके नाम का खुलासा कर दिया है. एक्ट्रेस ने बेटी का नाम काफी यूनीक रखा है जो फैंस और सेलेब्स को खूब पसंद आ रहा है. ये शादी के 9 साल बाद मां बनी हैं.
Drashti Dhami Baby Name: बेबी के जन्म के 1 महीने बाद दृष्टि धामी ने बेबी का नाम रिवील कर दिया है. एक्ट्रेस ने बेबी का नाम ऐसा रखा है जो काफी यूनीक है. ये नाम है लीला (Leela). इसके साथ ही बेबी के पैर की फोटो भी शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है. चलिए आपको इस नाम का मतलब क्या है वो बताते हैं.
क्या है लीला का अर्थ?
लीला नाम का मतलब होता है ईश्वर की रचना, सुंदरता और कृपा. वहीं अरबी और हिब्रू में लीला शब्द का अर्थ होता है रात. हालांकि संस्कृत में लीला का शाब्दिक अनुवाद तो नहीं किया जा सकता लेकिन इसका अर्थ खेल के रूप में है.
'पुष्पा 2' से बचकर निकली विक्की कौशल की 'छावा', अब इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक; नोट कर लें तारीख
लिखा ये पोस्ट
दृष्टि धामी ने इंस्टाग्राम पर बेबी की फोटो के साथ न्यूली बॉर्न बेबी का नाम भी लिखा जिसके बाद सोशल मीडिया पर सेलेब्स नाम की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने लिखा- 'लीला से मिलिए.' एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर दृष्टि की क्लोज फ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस सनाया ईरानी ने लिखा- 'हैलो गूगली.' वहीं सुमोना चक्रवर्ती, अनुषा दांडेकर, मौनी रॉय ने हॉर्ट वाला आइकन शेयर किया.
क्या ऐश्वर्या राय के मायके में हुई खटपट? अब पहली बार भाभी श्रीमा राय ने एक-एक बात का दिया जवाब
22 अक्टूबर को बनीं मां
दृष्टि धामी (Drashti Dhami) ने 22 अक्टूबर को लीला को जन्म दिया. इस ऐलान के साथ एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. निजी लाइफ की बात करें तो 2015 में नीरज खेमका से शादी की थी. नीरज बिजनेसमैन हैं. दृष्टि ने अपने करियर की शुरुआत 'दिल मिल गए' सीरियल से की थी. इसके बाद 'गीत', 'मधुबाला', 'मिशन सपने', 'एक था राजा और एक थी रानी' और 'परदेस में है मेरा दिल' जैसे शोज में दिखीं. इन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी 'मधुबाला' सीरियल से मिली थी. ये आखिरी बार वेब सीरीज दुरंगा 2 में नजर आई थीं. ये सीरीज 24 अक्टूबर, 2023 को रिलीज हुई थी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.