करीना कपूर हमेशा ही वेकेशन का लुत्फ उठाना अच्छे से जानती हैं. उन्हें बर्फ की वादियों में छुट्टियां मनाना इतना पसंद है कि फिर उनका वहां से लौटने का जी नहीं करता है. इसी को लेकर उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया है.
Trending Photos
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान जब भी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं वो वायरल न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. हाल में ही वह वेकेशन से लौटी हैं. आते ही उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. जहां उन्होंने फोटोज के साथ ऐसा पोस्ट लिखा है जिसपर फैंस की नजरें भी अटक गई हैं.
हाल में ही वह स्विट्जरलैंड में थीं. जहां वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रही थीं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया. अपने पति सैफ अली खान और दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर इस खूबसूरत जगह को छोड़ने के बारे में अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.
बर्फीली जगह से लौटने का नहीं करता बेबो का मन
बेबो ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर खूबसूरत बर्फ से ढके पहाड़ों की एक तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने पोस्ट पर लिखा, यहां से जाना हमेशा दर्द देता है. ठंड के इस समय में खान परिवार ने सुंदर स्विस आल्प्स में छुट्टियां बिताई. परिवार के सदस्यों ने इस वातावरण में अपने लिए कुछ यादें भी बनाई है.
तैमूर की भी दिखाई फोटो
'उड़ता पंजाब' की एक्ट्रेस ने तैमूर और जेह की कई मनमोहक तस्वीरें भी शेयर की. एक तस्वीर में तैमूर लाल और हरे रंग की पोशाक में बेहद प्यारे लग रहे हैं. करीना ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "मेरा बेटा." एक अन्य तस्वीर में, नन्हा तैमूर जमीन की ओर देखता हुआ दिखाई दे रहा है, और करीना ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "मुझसे मत पूछो कि मैं स्की करती हूं या नहीं. मैं अपने बेटे की तस्वीरें लेती हूं- किसी को तो लेनी ही चाहिए."
करीना कपूर की फोटो
एक अन्य फोटो में जेह बर्फ पर लेटे हुए और काले रंग की पोशाक और लाल रंग का हेलमेट पहने हुए रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद की एक तस्वीर में जेह अपनी आंखें बंद करके बर्फ पर लेटे हुए हैं.
क्रिसमस की फोटोज की थी शेयर
करीना ने अपने पति सैफ और उनके दो बेटों सहित अपने परिवार के साथ क्रिसमस मनाने की दिल को छू लेने वाली तस्वीरें भी साझा की. अपनी पोस्ट में करीना ने बताया कि वह अपने प्रियजनों के साथ छुट्टियों के जश्न में इतनी डूब गई थीं कि उन्हें पहले इसे साझा करने का मौका नहीं मिला था, लेकिन वह अब सभी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहती हैं. पोस्ट का शीर्षक है, "माफ करें, मैं अपने दिन का आनंद लेने में बहुत व्यस्त थी - प्यार और खुशी. लोग जादू की तलाश में रहते हैं."
एजेंसी: इनपुट
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.