अगर Sonu Sood चुनाव में खड़े हुए तो मेरा वोट उन्हीं को जाएगा: Aditya Seal
सोनू सूद (Sonu Sood) ने एक सोशल मीडिया पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने सरकार से अपील की थी कि जिन बच्चों ने कोरोना वायरस के चलते अपने माता-पिता को खो दिया है उन्हें मुफ्त शिक्षा दी जानी चाहिए.
नई दिल्ली: कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर उबरे सोनू सूद (Sonu Sood) आज करोड़ों लोगों के लिए रियल लाइफ हीरो बन चुके हैं. पर्दे पर कई तरह के किरदार करने वाले सोनू (Sonu Sood) ने पिछले साल लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर भेजने का बीड़ा उठाया था. उस वक्त से सोनू (Sonu Sood) मदद करने का जो सिलसिला शुरू किया वो आज तक कायम है. सोनू इन दिनों लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाइयां मुहैया कराने में मदद कर रहे हैं.
रियल लाइफ हीरो बने सोनू
लोगों की मदद करके सोनू सूद (Sonu Sood) आम लोगों में ही नहीं बल्कि सेलेब्रिटीज के बीच भी काफी लोकप्रिय हो गए हैं. सोनू सूद (Sonu Sood) की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि हाल ही में बॉलीवुड एक्टर आदित्य सील (Aditya Seal) ने उनके बारे में कहा है कि अगर सोनू सूद (Sonu Sood) चुनाव लड़ते हैं तो वह उन्हें वोट जरूर देंगे. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले आदित्य (Aditya Seal) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ये पोस्ट की है जो कि वायरल हो गई है.
आदित्य सील ने कही ये बात
साल 2002 में फिल्म 'एक छोटी सी लव स्टोरी' के जरिए डेब्यू करने वाले आदित्य ने इंदु की जवानी, तुम बिन 2, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, पुरानी जींस, नमस्ते इंग्लैंड, वी आर फ्रेंड्स और से सलाम इंडिया जैसी फिल्मों में काम किया है. सोनू ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'अगर कल को सोनू सूद (Aditya Seal) चुनाव में खड़ा होता है तो उसे मेरा वोट जरूर मिलेगा.'
सोनू सूद ने कही थी ये बात
बता दें कि हाल ही में सोनू सूद ने एक सोशल मीडिया पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने सरकार से अपील की थी कि जिन बच्चों ने कोरोना वायरस के चलते अपने माता-पिता को खो दिया है उन्हें मुफ्त शिक्षा दी जानी चाहिए. शेयर किए गए वीडियो में सोनू ने कहा, 'जिस किसी ने भी इस पैनडेमिक में अपने मां-बाप को खो दिया है उसके लिए हमें एक साथ आने की जरूरत है.'
ये भी पढ़ें