नई दिल्‍ली: श्रीदेवी आज पंचतत्‍व में विलीन हो जाएंगी और फिर इस 'चांदनी' की रोशनी कभी फिर नजर नहीं आएगी. हर कोई बॉलीवुड की इस पहली सुपरस्‍टार के आखिरी दर्शन करने के लिए मुंबई के सेलीब्रेशन स्‍पोर्ट्स क्‍लब में लाइन लगाए खड़ा है. इस बीच अमिताभ बच्‍चन ने सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से सिर्फ एक ही बात पर जोर दिया है कि जीवन में प्‍यार सबसे ज्‍यादा अहमियत रखता है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल श्रीदेवी के निधन की खबर आने से कुछ समय पहले ही अमिताभ बच्‍चन ने ट्विटर पर लिखा, 'न जाने क्यूँ , एक अजीब सी घबराहट हो रही है.' बिग बी के इस ट्वीट के कुछ घंटो बाद ही खबर आई कि श्रीदेवी नहीं रहीं. इसक बाद से ही अमिताभ बच्‍चन ने सोशल मीडिया पर सिर्फ जीवन में प्‍यार को ही अहमियत देने की बात लिखी है. बिग बी ने सिलसिलेवार तरीके से अपने ट्वीट में बस एक ही बात लिखी है. बिग बी ने 25 फरवरी को ट्वीट किया, 'प्‍यार दो... प्‍यार बांटो.. यही अंतिम भावना है!'. इसके बाद उन्‍होंने इसी दिन यही बात दोबारा ट्वीट की. वहीं 26 फरवरी को फिर बिग बी ने ट्वीट किया, 'प्‍यार की तरफ वापस लौटो... सिर्फ यही शेष रहेगा.'


वहीं 27 तारीख को उन्‍होंने फिर ट्वीट किया, 'वापस जाओ.. वापस जाओ.. कृपया वापस जाओ.. प्‍यार की तरफ'.



 



 



गौरतलब है कि फिल्म 'खुदा गवाह' में अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी ने एकसाथ काम किया था. 8 मई 1992 को रिलीज हुई फिल्म 'खुदा गवाह' में श्रीदेवी ने बेनजीर का किरदार निभाया था, जबकि अमिताभ बच्चन 'बादशाह खान' की भूमिका में थे.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें