'FIR होने दो, पुलिस आने दो..' शादी के 2 साल बाद पायल-संग्राम के रिश्तों में आई दरार, अपलोड किया लड़ाई का VIDEO
Advertisement
trendingNow12577690

'FIR होने दो, पुलिस आने दो..' शादी के 2 साल बाद पायल-संग्राम के रिश्तों में आई दरार, अपलोड किया लड़ाई का VIDEO

Payal Sangram Fight: हमेशा अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली पायल रोहतगी ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें शादी के 2 साल बाद उनके पति संग्राम सिंह और उनके बीच किसी बात को लेकर जबरदस्त तू-तू मैं-मैं हो रही है, जिसको लेकर उनको काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. 

Payal Rohatgi Sangram Singh Fight

Payal Rohatgi Sangram Singh Fight: एक्ट्रेस पायल रोहतगी हमेशा अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने 2022 में संग्राम सिंह के साथ आगरा में धूमधाम से शादी की थी. शादी के बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी साथ में खूब सारी फोटो-वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. लेकिन इसी बीच पायल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक ऐसी वीडियो अपलोड कर दी, जिसको लेकर उनको बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, वीडियो में पायल और संग्राम के बीच किसी बात को लेकर जबरदस्त तू-तू मैं-मैं हो रही है.
 
ऐसे में कुछ यूटर्स का कहना है कि उनके रिश्ते में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पायल और संग्राम के बीच झगड़े की नौबत मारपीट और पुलिस की धमकियों तक पहुंच गई है. जब पायल ने इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया तो उल्टा लोगों ने संग्राम को सपोर्ट करते हुए कहा कि पायल अपने पति और उनके परिवार का अपमान कर रही हैं. दोनों के झगड़े का ये वीडियो घर में लगे एक कैमरे से रिकॉर्ड हुआ है, जिसमें पायल, संग्राम और उनके बैकग्राउंड को लेकर बात करती नजर आ रही हैं. 

घर पर चल रहा रेनोवेशन का काम

पायल संग्राम के बैकग्राउंड पर भी सवाल उठा रही हैं. वीडियो में पायल घर में हो रहे रेनोवेशन की वजह से फैली धूल-मिट्टी को लेकर शिकायत करती नजर आती हैं. वे संग्राम से घर को ढकने और सामान हटाने की बात करती हैं, लेकिन संग्राम कहते हैं कि उनके पास समय नहीं है. इस पर पायल नाराज होकर जवाब देती हैं कि उनके पास भी समय नहीं है. इसके बाद संग्राम लाइट बंद कर देते हैं, तो पायल दौड़कर फिर से लाइट ऑन कर देती हैं. फिर पायल, संग्राम से कहती हैं, 'मुझसे ठीक से बात करो, गलत भाषा मत बोलो'. 

8 साल बाद वापसी कर रहीं प्रियंका, राजामौली की 1000 करोड़ी फिल्म का होंगी हिस्सा; इस सुपरस्टार संग करेंगी रोमांस

शादी के 2 साल बाद पायल-संग्राम के बीच तू-तू मैं-मैं

पायल के गुस्से से संग्राम उसकी तरफ बढ़ते हैं, तो पायल चीखकर कहती हैं, 'मुझे हाथ मत लगाओ. मुझसे अच्छे तरीके से बात करो, बदतमीजी मत करो'. फिर पायल गुस्से में बोलती हैं, 'तुम आदमी हो तो कवर लाओ, पॉली कवर की शीट लगाओ. 15 साल से कवरिंग नहीं कराई. शादी के बाद से ऐसा हाल है, क्या तुम आदमी हो?'. इस पर संग्राम कहते हैं, 'तुम्हें जो करना है, करो'. जिसके बाद पायल कहती हैं, 'तुम कौन होते हो मुझ पर इस तरह चिल्लाने वाले? तुम हमेशा मुझसे इस तरह बात क्यों करते हो? जैसे ही घर आते हो, बस लड़ाई करने लगते हो'. 

संग्राम पर गुस्से में बरसीं पायल 

वो आगे कहती हैं, 'लगता है, तुम पहले से ही प्लान बनाकर आते हो'. इसके बाद संग्राम गुस्से में पायल के पास जाते हैं, तो पायल उन्हें दूर रहने को कहती हैं और प्रूफ दिखाने की बात करती हैं. साथ ही वो कहती हैं, 'आपको बात करने की तमीज नहीं है. मुझसे सही तरीके से बात करो. आप अपने गांव की औरतों पर हाथ उठा सकते हैं, मुझ पर नहीं. मुझे मारने-पीटने की धमकी देना अपराध है. आपसे ऐसी बात करने की हिम्मत कैसे हुई?'. संग्राम जवाब देते हैं, 'आप बहुत बदतमीज हैं'. पायल आगे कहती हैं, 'मेरा घर टूटने दो, एफआईआर होने दो'.

संग्राम के बैकग्राउंड पर भी उठाए सवाल 

वो कहती हैं, 'लेकिन मुझसे गलत तरीके से बात मत करो. मैं तुम्हारे बाप की नौकर नहीं हूं'. पायल कहती हैं, 'क्या तुम्हारे घर में औरतों के साथ ऐसा ही व्यवहार होता है? तुम लोग पढ़े-लिखे नहीं हो, लेकिन ऐसी बातें नहीं की जातीं. तुम्हारे गांव की औरतें घूंघट में रहती हैं, उनका काम सिर्फ बच्चा पैदा करना और खाना बनाना है. मुझे ताने मत मारो'. इसके बाद पायल अपने पापा को घर का काम दिखाते हुए कहती हैं कि संग्राम डबल गेम खेल रहे हैं. उन्होंने बताया कि ये वीडियो उन्होंने क्यों अपलोड किया? हालांकि, यूजर्स उल्टा उनको ही ट्रोल कर रहे हैं. 

बुरी तरह से ट्रोल हुई पायल रोहतगी

किसी ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'इस आदमी की इतनी इज्जत है, क्यों इसे मिट्टी में मिला रही हो?'. दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'पायल क्लासिस्ट बातें कर रही हैं. संग्राम इसे कैसे सहन कर रहे हैं?'. किसी ने लिखा, 'पायल शायद मेंटल हेल्थ प्रॉबल्म्स से जूझ रही हैं'. किसी ने लिखा, 'पायल छोटे-छोटे मुद्दों पर पति और उनके परिवार को अपमानित कर रही हैं और इसे सोशल मीडिया पर दिखा रही हैं. ये बेहद गलत है'. ज्यादातर लोगों ने संग्राम के लिए सहानुभूति और पायल के बर्ताव की आलोचना कर रहे हैं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news