Aishwarya Rai Bachchan Birthday: विश्व सुंदरी बनने के बाद ऐश्वर्या राय की फिल्मों में एंट्री के साथ ही निर्माता-निर्देशक करण जौहर उन्हें अपनी फिल्मों में लेने की कोशिश कर रहे थे. कुछ कुछ होता है (1998), कभी खुशी कभी गम (2001) और कभी अलविदा ना कहना (2006) तीन बार उन्होंने कोशिश की, मगर किसी न किसी कारण से बात नहीं बनी और वह ऐश्वर्या के साथ काम नहीं कर पाए. 2007 में ऐश्वर्या ने शादी कर ली और बच्चन परिवार की बहू बन गईं. 2010 तक वह फिल्मों में काम करती रहीं और 2011 में बेटी आराध्या को जन्म देने के बाद उन्होंने ब्रेक ले लिया. 2015 में ऐश्वर्या ने वापसी की और तब जाकर करण जौहर ने उन्हें अपनी फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के लिए साइन किया. मगर तब तक ऐश्वर्या 40 की हो चुकी थीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नाराज हुआ परिवार
ऐ दिल है मुश्किल यूं तो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई, लेकिन इसकी चर्चा ऐश्वर्या और फिल्म के हीरो रणबीर कपूर के बोल्ड दृश्यों की वजह से हुई. चर्चा यहां तक हुई कि फिल्म में ऐश्वर्या ने जमकर बोल्ड सीन दिए और उन्हें देख कर बच्चन परिवार में खलबली मच गई. कहा गया कि अमिताभ इस दृश्यों को देख कर नाराज हुए. उन्होंने करण जौहर की इस बात के लिए क्लास लगा दी कि उनकी बहू को लेकर उन्होंने बोल्ड सीन शूट किए. सेंसर बोर्ड ने भी उन दृश्यों को पास नहीं किया. खबरें आई कि सेंसर ने ऐश्वर्या-रणबीर के तीन अंतरंग दृश्यों पर कैंची चलाई. नतीजा यह हुआ की फिल्म में जब ये अंतरंग सीन आए तो उनमें दर्शकों को सिर्फ रणबीर की पीठ ही नजर आई. और कुछ नहीं.


प्रमोशन के लिए हॉट तस्वीरें
असल में जब करण जौहर यह स्क्रिप्ट ऐश्वर्या के पास ले गए थे तो उसमें उनका रोल बहुत सहज था. कहानी का पूरा फोकस रणबीर पर था. अपनी जिंदगी में बिखरा हुआ यह युवक एक साधारण शायरा से मिलता है, जो उसे जिंदगी में प्यार का मतलब सिखलाती है. ऐश्वर्या को यह रोल पसंद तो आया मगर उन्होंने करण से कहा कि रोल फिर से लिखा जाए. ऐश्वर्या ने कहा कि इस रोल को बिल्कुल सरल रखने के बजाय इस कवयित्री को मादक और आकर्षक बनाया जाए. यह महिला ऐसी होनी चाहिए कि जिसे देखने और जिससे मिलने के बाद हीरो के कदम भटक जाएं. तब करण जौहर ने इस रोल को उसी तरह से लिखा और उसमें सीन भी फिर वैसे ही सामने आए. मगर वे ऐसे नहीं थे कि जिन्हें ऐश्वर्या का परिवार और सेंसर बोर्ड बर्दाश्त कर पाता. अपने कमबैक को यादगार बनाने की कोशिशों में लगी ऐश्वर्या ने फिल्म के प्रमोशन के लिए रणबीर के साथ एक मैग्जीन के लिए हॉट तस्वीरें भी खिंचाई. इस बात से भी उनके परिवार की त्यौरियां चढ़ गईं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर